रोजगार मेला: बिहार के 447 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मंत्री ललन सिंह बोले- 'विकास को मिलेगी नई गति'
Rozgar Mela 18th Edition: 18वें रोजगार मेला के तहत देशभर में 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें 447 बिहार से हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन को मजबूत करेगी।
विस्तार
18th Rozgar Mela: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को कहा कि रोजगार मेले के तहत युवाओं को दी जा रही सरकारी नौकरियां देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। राजीव रंजन सिंह ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला के 18वें संस्करण का उद्घाटन किया।
यह कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जिनमें पटना भी शामिल था। इस दौरान कुल 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें से 447 युवाओं को बिहार से नियुक्ति पत्र मिले।
मंत्री ललन सिंह ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री, जिन्हें ललन सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा, 'यहां मौजूद युवाओं के चेहरों पर खुशी देखकर मुझे बहुत संतोष हो रहा है। इससे साफ दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प जमीन पर उतर रहा है।'
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्टार्टअप इंडिया जैसी कई रोजगार से जुड़ी योजनाएं चला रही है, जिससे रोजगार सृजन की एक पूरी श्रृंखला तैयार होगी। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को ऋण और वित्तीय सहायता सहित कई सुविधाएं दे रही है। प्रधानमंत्री का मानना है कि सशक्त युवा ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं।
क्या बोले रंगरूट
एआईआईएमएस पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पत्र पाने वाली रूबी कुमारी चौधरी ने कहा, 'कैबिनेट मंत्री से नियुक्ति पत्र मिलना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हम सभी को प्रेरित किया।'
वहीं, ग्रुप-डी सीआईएसएफ कांस्टेबल के रूप में नियुक्त हुए मास्टर हर्ष राज ने कहा, 'सरकार की यह पहल रोजगार देने और नई भर्तियां निकालने में मदद करेगी। इससे हमें देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। यह हमारे लिए बहुत खुशी का पल है।'