{"_id":"6974ffbd43e4da76dd0198d6","slug":"twelve-students-were-caught-cheating-in-the-examinations-at-maa-pateshwari-university-balrampur-news-c-99-1-slko1029-141358-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की परीक्षा में 12 नकलची पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की परीक्षा में 12 नकलची पकड़े गए
विज्ञापन
बलरामपुर में चल परीक्षा की निगरानी करते कुलपति रवि शंकर ।-स्रोत: विभाग
विज्ञापन
बलरामपुर। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की परीक्षा में शनिवार को विश्वविद्यालय के उड़ाका दलों ने अलग-अलग महाविद्यालयों में छापा मारकर कुल 12 विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा। इसमें कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के दो कॉलेज भी शामिल मिले हैं। कार्रवाई से परीक्षा केंद्रों में हड़कंप मचा हुआ है। पकड़े गए नकलची बहराइच, बलरामपुर और गोंडा जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से संबंधित हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए गोंडा व बहराइच जनपद में दो-दो तथा बलरामपुर में एक उड़ाका दल के साथ एक केंद्रीय उड़ाका दल तैनात किया है, जो लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने भी डीपीएस डिग्री कॉलेज एवं फातिमा डिग्री कॉलेज तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों का जायजा लेते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि सामूहिक नकल या उसके प्रयास की स्थिति में संबंधित परीक्षा केंद्र को डिबार कर दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण परीक्षा प्रणाली को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महत्वपूर्ण विषयों में हो रही थी नकल, नंदिनीनगर में सर्वाधिक नकलची मिले
विश्वविद्यालय के उड़ाका दलों ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में नकल के मामलों का खुलासा किया। निरीक्षण में शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हनपुर, बलरामपुर, बाबू वासुदेव सिंह महाविद्यालय, जैतापुर (बहराइच) तथा अशोक स्मारक महाविद्यालय, खुर्देहना (बहराइच) से एक-एक विद्यार्थी को एमए समाज शास्त्र की परीक्षा में नकल करते पकड़ा। वहीं, सीमांत महाविद्यालय, रुपईडीहा (बहराइच) में परास्नातक समाजशास्त्र एवं रसायन विज्ञान विषय में एक-एक नकलची पकड़े। इसके अतिरिक्त सीमांत महाविद्यालय, जैतापुर (बहराइच) से एमएससी गणित में एक नकलची पकड़ा गया। गोंडा जनपद में गठित टीम ने नंदिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज में बीएससी कृषि के पांच छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। नंदिनीनगर महाविद्यालय विद्यालय कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रबंधन से संचालित हो रहा है। इस महाविद्यालय पर अब विश्वविद्यालय प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
इन विषयों की थी परीक्षा
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष व परास्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं कराई जा रहीं थीं। इसमें परास्नातक की उर्दू, गणित, समाज शास्त्र और रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। स्नातक प्रथम वर्ष की प्राचीन इतिहास, पुरातन संस्कृति विषय के साथ ही बीएससी कृषि की परीक्षा थी।
Trending Videos
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए गोंडा व बहराइच जनपद में दो-दो तथा बलरामपुर में एक उड़ाका दल के साथ एक केंद्रीय उड़ाका दल तैनात किया है, जो लगातार परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने भी डीपीएस डिग्री कॉलेज एवं फातिमा डिग्री कॉलेज तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों का जायजा लेते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि सामूहिक नकल या उसके प्रयास की स्थिति में संबंधित परीक्षा केंद्र को डिबार कर दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय नकलविहीन, पारदर्शी और शुचितापूर्ण परीक्षा प्रणाली को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
महत्वपूर्ण विषयों में हो रही थी नकल, नंदिनीनगर में सर्वाधिक नकलची मिले
विश्वविद्यालय के उड़ाका दलों ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में नकल के मामलों का खुलासा किया। निरीक्षण में शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हनपुर, बलरामपुर, बाबू वासुदेव सिंह महाविद्यालय, जैतापुर (बहराइच) तथा अशोक स्मारक महाविद्यालय, खुर्देहना (बहराइच) से एक-एक विद्यार्थी को एमए समाज शास्त्र की परीक्षा में नकल करते पकड़ा। वहीं, सीमांत महाविद्यालय, रुपईडीहा (बहराइच) में परास्नातक समाजशास्त्र एवं रसायन विज्ञान विषय में एक-एक नकलची पकड़े। इसके अतिरिक्त सीमांत महाविद्यालय, जैतापुर (बहराइच) से एमएससी गणित में एक नकलची पकड़ा गया। गोंडा जनपद में गठित टीम ने नंदिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज में बीएससी कृषि के पांच छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। नंदिनीनगर महाविद्यालय विद्यालय कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के प्रबंधन से संचालित हो रहा है। इस महाविद्यालय पर अब विश्वविद्यालय प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
इन विषयों की थी परीक्षा
मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को स्नातक प्रथम वर्ष व परास्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं कराई जा रहीं थीं। इसमें परास्नातक की उर्दू, गणित, समाज शास्त्र और रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। स्नातक प्रथम वर्ष की प्राचीन इतिहास, पुरातन संस्कृति विषय के साथ ही बीएससी कृषि की परीक्षा थी।
