{"_id":"69750016d1c777b4790e550a","slug":"a-young-man-was-hit-by-a-train-and-killed-while-trying-to-save-a-goat-on-the-railway-tracks-balrampur-news-c-99-1-brp1008-141335-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: रेलवे ट्रैक पर बकरी को बचाने में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: रेलवे ट्रैक पर बकरी को बचाने में ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
विज्ञापन
तबराज उर्फ तबरेज अहमद।-फाइल फोटो
विज्ञापन
बलरामपुर। झारखंडी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बकरी पकड़ने के दौरान इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह 7:30 बजे की है। हादसे के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। रेलवे प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
मृतक के भतीजे सद्दाम ने बताया कि चाचा तबरेज अहमद (35) मोहल्ला सिविल लाइन में अपनी मां कमरुन्निसा (76) के साथ रहते थे।शनिवार की सुबह उनकी बकरी घर से भागकर रेलवे पटरी की ओर चली गई। उसे पकड़ने के लिए तबरेज उसके पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान तुलसीपुर की ओर से तेज रफ्तार इंटरसिटी ट्रेन आ गई। बकरी को बचाने में ट्रेन के आने का तबरेज को आभास तक नहीं हुआ। । ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन झारखंडी स्टेशन पहुंचे। परिजनों के अनुसार मृतक तबरेज मेले और बाजारों में कपड़े बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे और उसी कमाई से अपनी बुजुर्ग मां का भरण-पोषण करते थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। छह भाइयों और एक बहन में तबरेज सबसे छोटे थे। बहन की शादी हो चुकी है, जबकि सभी भाई खमव्वा गांव में अलग घर बनाकर रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अचानक हादसा हुआ है। सूचना दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
एक हादसे ने सब कुछ छीन लिया
तबरेज मां कमरुन्निसा का इकलौता सहारा थे। वह अपने मां की देखभाल करते थे। बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग मां बेसुध हो गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग तबराज की मां को सांत्वना देने में जुटे रहे।
Trending Videos
मृतक के भतीजे सद्दाम ने बताया कि चाचा तबरेज अहमद (35) मोहल्ला सिविल लाइन में अपनी मां कमरुन्निसा (76) के साथ रहते थे।शनिवार की सुबह उनकी बकरी घर से भागकर रेलवे पटरी की ओर चली गई। उसे पकड़ने के लिए तबरेज उसके पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान तुलसीपुर की ओर से तेज रफ्तार इंटरसिटी ट्रेन आ गई। बकरी को बचाने में ट्रेन के आने का तबरेज को आभास तक नहीं हुआ। । ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन झारखंडी स्टेशन पहुंचे। परिजनों के अनुसार मृतक तबरेज मेले और बाजारों में कपड़े बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे और उसी कमाई से अपनी बुजुर्ग मां का भरण-पोषण करते थे। उनकी शादी भी नहीं हुई थी। छह भाइयों और एक बहन में तबरेज सबसे छोटे थे। बहन की शादी हो चुकी है, जबकि सभी भाई खमव्वा गांव में अलग घर बनाकर रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अचानक हादसा हुआ है। सूचना दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
एक हादसे ने सब कुछ छीन लिया
तबरेज मां कमरुन्निसा का इकलौता सहारा थे। वह अपने मां की देखभाल करते थे। बेटे की मौत की खबर सुनकर बुजुर्ग मां बेसुध हो गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल है और घर में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग तबराज की मां को सांत्वना देने में जुटे रहे।
