बलरामपुर। जिले के 15 थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें पीड़ितों की शिकायतें सुनी गईं। समाधान दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी आईं। निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर भेजी गई।
देहात काेतवाली में प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने पीड़ितों के शिकायतों की सुनवाई की। दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम हसुवाडोल निवासी दीपनरायन ने प्रार्थनापत्र दिया। कहा कि पैतृक संपत्ति में हिस्सा पाने के लिए तीन माह से अफसरों के चौखट का चक्कर काट रहा हूं। प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर दीपनरायन की समस्या का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। कहा कि सात दिन में प्रकरण का निस्तारण करके अधिकारियों को सूचना मुहैया कराएं।
ग्राम सिंगाही निवासी पुत्तीलाल ने भूमि विवाद का निस्तारण कराने के लिए प्रार्थनापत्र दिया। ग्राम सेखुईकला निवासी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। नगर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। थाना तुलसीपुर में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, ललिया में अशोक कुमार सिंह, महराजगंज तराई में संतोष कुमार तिवारी, पचपेड़वा में ओम प्रकाश चौहान, श्रीदत्तगंज में अविरल शुक्ल, रेहरा बाजार में दुर्गेश कुमार सिंह, सादुल्लाहनगर में सत्येंद्र कुमार वर्मा, उतरौला में अवधेश राज सिंह व गैड़ास बुजुर्ग में राजीव कुमार मिश्र ने थाना समाधान दिवस में आने वाले पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। जमीन के विवाद का निस्तारण कराने के लिए मौके पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम भेजी गई। हरैया थाने में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व गैसड़ी में दुविर्जय ने पीड़ितों की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया।