बलरामपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जिले में भव्य आयोजन हुआ। सदर ब्लॉक से गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली गई। माया होटल में विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 132 जोड़ों का विवाह कराया गया।
सदर ब्लॉक परिसर से शुरू हुई बरात में दूल्हे पारंपरिक परिधान में सजे रथों पर सवार रहे। बैंड-बाजे की धुन पर अधिकारी व कर्मचारी भी डांस करते नजर आए और बरात के साथ चलते हुए शहर के होटल तक पहुंचे। विवाह स्थल पर पहुंचते ही वैवाहिक रस्मों का शुभारंभ हुआ। सामूहिक विवाह में 111 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया, जबकि 21 जोड़ों का विधिवत निकाह संपन्न हुआ।
सभी जोड़ों को आवश्यक वैवाहिक सामग्री और उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह आदि ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि समारोह में 111 जोड़ों ने सात फेरे लिए। वहीं 21 जोड़ों का निकाह हुआ। अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर वर-वधू को शुभकामनाएं दीं।