The Empire: कुणाल कपूर के बाद अब सामने आई दृष्टि धामी की पहली झलक, राजसी शान में दिखी योद्धा की आन
- द एंपायर से दृष्टि धामी का पहला लुक आया सामने
- टीवी के बाद अब डिजिटल डेब्यू कर रही हैं दृष्टि धामी
- कुणाल कपूर और शबाना आजमी आएंगे नजर

विस्तार
टेलीविजन पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से घर-घर मशहूर हो चुकी अभिनेत्री दृष्टि धामी की आने वाली वेब सीरीज ‘द एंपायर’ से सामने आए पहले लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस सीरीज में दृष्टि धामी पहली बार एक योद्धा राजकुमारी के रूप में डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। फिल्मकार निखिल अडवाणी ने वेब सीरीज ‘द एंपायर’ को एक राजवंश की कहानी के तौर पर बनाया है। सीरीज को हिंदी मनोरंजन जगत की अब तक की सबसे विशाल वेब सीरीज माना जा रहा है। दृष्टि धामी से पहले इस सीरीज से अभिनेता कुणाल कपूर की झलक भी सामने आ चुकी है। वेब सीरीज ‘द एंपायर’ में शबाना आजमी भी एक खास किरदार में दिखाई देंगी।

अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में अभिनेत्री दृष्टि धामी कहती हैं, ‘‘मैंने टेलीविज़न पर विविध तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन इस तरह का किरदार मैं पहली बार निभा रही हूं। वेब सीरीज ‘द एंपायर’ में शाहीपन है, लेकिन साथ ही इसके लिए उसने एक वॉरियर के आकार में खुद को ढाला भी है। लुक का हर परीक्षण रोमांचक अनुभव लेकर आया, जिससे मुझे इस किरदार को बेहतर रूप में समझने में मदद मिली।’’

मिताक्षरा कुमार निर्देशित वेब सीरीज ‘द एंपायर’ से इसके पहले अभिनेता कुणाल कपूर का राजसी और करिश्माई लुक भी सामने आ चुका है। वेब सीरीज ‘द एंपायर’ में जन्म से एक राजा और सोच से निडर योद्धा की कहानी दिखाई जाएगी। कुणाल कपूर ने रोमांच से भरपूर इस ऐतिहासिक ड्रामा से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वह सीरीज में एक तेजतर्रार और धारदार व्यक्तित्व वाले बादशाह की भूमिका में हैं, जिसमें ताकत और समझ दोनों हैं।
अपने लुक को लेकर अभिनेता कुणाल कपूर कहते हैं, “यह चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार किरदार है। इस सीरीज के निर्माताओं ने किरदार के लुक पर विशेष रूप से ध्यान दिया है। उसके व्यक्तित्व के हिसाब से यह काफी अनोखा है। इसकी भव्यता और राजसी ठाठ-बाट के अलावा यह किरदार काफी दमदार और साथ ही भावनात्मक रूप से भी काफी मुश्किल है।”