{"_id":"694450e6d21c49d75104cc58","slug":"akshaye-khanna-famous-villain-roles-movies-dhurandhar-chhaava-humraaz-race-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"अक्षय खन्ना को नेगेटिव रोल्स से मिली असली पहचान, हीरो बनने से ज्यादा विलेन बनकर मचाई धूम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अक्षय खन्ना को नेगेटिव रोल्स से मिली असली पहचान, हीरो बनने से ज्यादा विलेन बनकर मचाई धूम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:54 AM IST
सार
Akshaye Khanna Villain Roles: विलेन बनकर अक्षय खन्ना ने जो मुकाम हासिल किया है, वो बहुत कम एक्टर्स कर पाते हैं। अक्षय खन्ना ने हाल के कुछ साल में ज्यादातर विलेन या ग्रे शेड वाले रोल ही किए हैं और हर बार दर्शकों ने उनके लिए तालियां बजाईं।
बॉलीवुड में ज्यादातर एक्टर्स अच्छे रोल करके स्टार बनना चाहते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जो विलेन या नेगेटिव किरदार निभाकर भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। ऐसा ही कुछ अक्षय खन्ना के साथ हुआ है। लोग उन्हें शुरू में रोमांटिक और सीरियस हीरो के तौर पर जानते थे (जैसे बॉर्डर, ताल, दिल चाहता है), लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाने शुरू किए।
Trending Videos
2 of 6
हमराज
- फोटो : सोशल मीडिया
'हमराज'
2002 में रिलीज हुई फिल्म 'हमराज' में अक्षय खन्ना ने पहली बार फुल-ऑन नेगेटिव रोल किया था। अक्षय की इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल और बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। यही वो फिल्म थी जिसने साबित कर दिया कि अक्षय विलेन बनकर भी कमाल कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
रेस
- फोटो : सोशल मीडिया
'रेस'
सैफ अली खान और अनिल कपूर की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'रेस' में अक्षय ने नेगेटिव रोल से धमाल मचा दिया। इसमें अक्षय खन्ना ने तेज दिमाग वाले, बेईमान और खूंखार भाई का किरदार निभाया। फिल्म के सारे ट्विस्ट उनके किरदार की वजह से ही आए। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा।
4 of 6
छावा
- फोटो : सोशल मीडिया
'छावा'
2025 में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' में अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया। उनका यह ग्रे शेड वाला किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है।
विज्ञापन
5 of 6
धुरंधर
- फोटो : सोशल मीडिया
'धुरंधर'
अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना एक खतरनाक और क्रूर विलेन बने हैं। उनका लुक और अंदाज देखकर लोग दंग रह गए। इस फिल्म में अक्षय के डांस से लेकर उनके स्टाइल तक की हर एक फैन तारीफ कर रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।