Fukrey 3: फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई रवाना हुई 'फुकरे 3' की टीम, पुलकित सम्राट ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी
फिल्म के मेकर्स से लेकर फिल्म की टीम रिलीज से पहले किसी भी प्रकार का कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अब खबर आ रही है कि 'फुकरे '3 की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई रवाना हो गई है।


विस्तार
फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। 'फुकरे 3' के मजेदार ट्रेलर ने वास्तव में दर्शकों के बीच उत्साह को अलग ही स्तर तक बढ़ा दिया है। ट्रेलर के बाद फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हुए। फिल्म के मेकर्स से लेकर फिल्म की टीम रिलीज से पहले किसी भी प्रकार का कसर नहीं छोड़ना चाहती है। अब खबर आ रही है कि 'फुकरे '3 की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई रवाना हो गई है।
फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई रवाना हुई 'फुकरे 3' की टीम
'फुकरे 3' की रिलीज से केवल पांच दिन बचे हैं। दर्शक अब बड़े पर्दे पर कॉमेडी मनोरंजन का अनुभव करने और अपने पसंदीदा पात्रों हन्नी, भोली पंजाबन, चूचा, लाली और पंडित जी को वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच एक बज बना दिया है, जिसे लेकर दर्शकों का उत्साह आसमान छू रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का गाना और प्रोमो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच पुलकित सम्राट ने तस्वीर साझा कर फैंस को जानकारी दी है कि 'फुकरे 3' की टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई के लिए रवाना हुई है।

पुलकित सम्राट ने तस्वीर साझा कर दी जानकारी
पिछले दिनों निर्माताओं ने 'फुकरे 3' के 'अनलॉक द मैडनेस' नाम के साथ विशेष प्रोमो जारी किया था, जिसमें असीमित फुकरापंती की एक झलक दिखाई गई थी।, जिसमें 'चूचा' का मजेदार अंदाज दिखा। वीडियो की शुरुआत फिल्म में पंडित जी की भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है, जो कहते हैं, "राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं, जो सफल हो सकते हैं, एक चूचा जैसा और दूसरा भोली जैसी।" यह प्रोमो भी दर्शकों के बीच खूब वायरल हुआ था।
Prabhas: 16 साल बाद बड़े प्रोजक्ट के लिए फिर साथ आ रहे हैं प्रभास-नयनतारा? इस फिल्म में साझा करेंगे स्क्रीन
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'फुकरे 3' लोगों को खूब हंसाने का वादा करती है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।