Randeep Hooda: फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा, एक्टर का शॉकिंग खुलासा
अब हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया है कि वह लंबे वक्स से डिप्रेशन का शिकार थे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


विस्तार
अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों और फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में आ गए हैं। अब हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने खुद को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया है कि वह लंबे वक्स से डिप्रेशन का शिकार थे। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा
हाल ही में, एक इंटरव्यू में रणदीप ने खुलासा किया कि वह लंबे समय तक डिप्रेशन का शिकार थे। अभिनेता ने कहा कि 2016 में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की घोषणा की गई थी। इस फिल्म में रणदीप लीड रोल प्ले कर रहे थे। फिल्म की रिलीज से पहले ही साल 2018 में अक्षय कुमार की 'केसरी' की अनाउंसमेंट हुई और फिल्म भी उसी साल रिलीज हो गई। अभिनेता ने खुलासा किया कि दोनों ही फिल्म एक ही कहानी पर आधारित थी।
Disha Patani: 'एम एस धोनी' की रिलीज को पूरे हुए सात साल, दिशा पाटनी बोलीं- यह फिल्म हमेशा खास रहेगी
एक्टर ने किया खुलासा शॉकिंग खुलासा
रणदीप ने आगे बताया कि केसरी' के रिलीज होने और बॉक्स ऑफिस पर असफल होने की वजह से रणदीप की फिल्म को भी रिलीज नहीं किया गया। इस वजह से वह बेहद डिप्रेशन में थे। अभिनेता के हिसाब से यह उनके करियर के लिए काफी खराब सिद्ध हुआ था, जिसे सोच-सोचकर वह डिप्रेशन में चले गए थे। रणदीप ने कहा, 'फिल्म को बनने में तीन साल लग गए थे। मैं इस प्रोजेक्ट के लिए जी जान से मेहनत कर रहा था। फिल्म में ईशर सिंह का किरदार निभाने के लिए मैंने इन तीन सालों में अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाए थे। इस दौरान मैंने कई सारी फिल्मों के ऑफर्स को ठुकरा दिया। वहीं जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो मैं डिप्रेशन में चला गया।
Welcome To The Jungle: FWICE के नोटिस से खुली फिरोज नाडियाडवाला की नींद, लंबित बकायों का भुगतान शुरू
माता-पिता नहीं छोड़ते थे अकेला
रणदीप ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि किसी ने उन्हें धोखा दे दिया है। उस दौरान उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था क्योंकि उन्हें यह डर सता रहा था कि कोई उनकी दाढ़ी न काट दे। अभिनेता के माता-पिता उन्हें अकेला नहीं छोड़ते थे क्योंकि वह भी रणदीप की हालत देखकर काफी ज्यादा डर गए थे।