{"_id":"6472245d970e6eadae0becd7","slug":"taapsee-pannu-old-video-miss-india-ramp-walk-viral-netizens-compared-it-to-kangana-ranaut-fashion-movie-2023-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taapsee Pannu: तापसी पन्नू का रैंप वॉक करते हुए पुराना वीडियो वायरल, नेटिजंस ने किया जमकर ट्रोल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू का रैंप वॉक करते हुए पुराना वीडियो वायरल, नेटिजंस ने किया जमकर ट्रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 27 May 2023 09:15 PM IST
विज्ञापन
सार
साल 2008 के इस वीडियो में तापसी रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी मां के लिए हिस्सा लिया था। तब उनकी उम्र महज 20 साल थी और वह दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं।

तापसी पन्नू
- फोटो : social media

Trending Videos
विस्तार
तापसी पन्नू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। अपनी एक्टिंग से वह लाखों दिलों पर राज करती हैं। हालांकि, अक्सर वह किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया, जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यह वीडियो करीब 15 साल पहले मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान का है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
15 साल पुराना वीडियो आया सामने
साल 2008 के इस वीडियो में तापसी रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी मां के लिए हिस्सा लिया था। तब उनकी उम्र महज 20 साल थी और वह दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं। इस छोटे से क्लिप में एक्ट्रेस को मंच पर देखा जा सकता है। साथ ही, उनकी आवाज भी सुनाई देती है, जिसमे वह कहती हैं, ''मेरा नाम तापसी पन्नू है और मैं बीस साल की हूं। मैं राजधानी दिल्ली से हूं। यह प्रतियोगिता मुझसे ज्यादा मेरी मां का सपना रहा है। वह इसे पूरा नहीं कर पाईं, इसलिए मैं आज उनके सपने को पूरा करने के लिए यहां हूं। भारत को अंतरराष्ट्रीय ताज, मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स जीते काफी समय हो गया है। मुझे लगता है, मैं इसे वापस ला सकती हूं।"
Stree 2: 'स्त्री 2' को लेकर राजकुमार राव ने कह दी बड़ी बात, बोले- दवाब में नहीं पूरी इमानदारी से बनाएंगे फिल्म
Stree 2: 'स्त्री 2' को लेकर राजकुमार राव ने कह दी बड़ी बात, बोले- दवाब में नहीं पूरी इमानदारी से बनाएंगे फिल्म

तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
नेटिजंस ने किया ट्रोल
इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजंस कंगना के रैंप वॉक से तुलना कर अभिनेत्री को ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, "मिस इंडिया में उनका वॉक देखें और कंगना का फैशन में वॉक देखें"। एक अन्य ने कमेंट कर तापसी का कंगना की सस्ती कॉपी करार दिया। बता दें कि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने पन्नू के लिए कुछ इसी तरह की टिप्पणी की थी।
Vivek Agnihotri: 'द कश्मीर फाइल्स' को काल्पनिक श्रेणी में किया गया नामांकित, विवेक ने किया अवॉर्ड शो का बायकॉट
Vivek Agnihotri: 'द कश्मीर फाइल्स' को काल्पनिक श्रेणी में किया गया नामांकित, विवेक ने किया अवॉर्ड शो का बायकॉट

तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह हसीना दिलरुबा 2 और वो लड़की है कहां जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाती जल्द नजर आएंगी।
The Diary of West Bengal: विवादों में आई द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल,निर्देशक के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने दर्ज की FIR
The Diary of West Bengal: विवादों में आई द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल,निर्देशक के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने दर्ज की FIR