{"_id":"647735800ce0690aa702c506","slug":"shloka-mehta-akash-ambani-welcomes-baby-girl-read-details-inside-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shloka-Akash Ambani: अंबानी परिवार के घर गूंजी किलकारी, श्लोका ने दिया बेटी को जन्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shloka-Akash Ambani: अंबानी परिवार के घर गूंजी किलकारी, श्लोका ने दिया बेटी को जन्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Wed, 31 May 2023 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
कुछ दिनों पहले श्लोका और आकाश सिद्धिविनयाक मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मुकेश अंबानी और पृथ्वी भी नजर आए थे।

आकाश और श्लोका
- फोटो : social media

Trending Videos
विस्तार
आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। इस बार उनके घर एक लड़की आई है। दोनों का एक बेटा पृथ्वी आकाश अंबानी है जो अभी दो साल का है। एक पैपराजी ने श्लोका और आकाश की दूसरी बच्ची की खबर ऑनलाइन साझा की है। बच्ची के आगमन से पूरे अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी
कुछ दिनों पहले श्लोका और आकाश सिद्धिविनयाक मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मुकेश अंबानी और पृथ्वी भी नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेहता और अंबानी एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। आकाश और श्लोका हाई स्कूल से ही एक दूसरे को जानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं कक्षा में आकाश ने अपनी भावनाओं को कबूल करने का फैसला किया था। परीक्षा खत्म होने के बाद आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया और उन्होंने स्वीकार कर लिया।
Neha Marda: 'बच्चे को बचाएं या फिर मां को', डिलीवरी को लेकर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा का छलका दर्द
Neha Marda: 'बच्चे को बचाएं या फिर मां को', डिलीवरी को लेकर टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा का छलका दर्द
साल 2018 में की शादी
अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए दोनों ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में दाखिला ले लिया, जिसकी वजह से दोनों जुदा हो गए, लेकिन इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे के संपर्क में ही रहे। जब उन्होंने अपना स्नातक पूरा किया और अपना करियर शुरू किया, तो उन दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की घोषणा की। आकाश और श्लोका ने मार्च 2018 में सगाई की थी। दोनों लवबर्ड्स दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।
Buddy: अल्लू सिरीश के साथ टैडी वर्ल्ड में जाने के लिए हो जाइए तैयार! जारी हुआ फिल्म 'बडी' का फर्स्ट लुक
Buddy: अल्लू सिरीश के साथ टैडी वर्ल्ड में जाने के लिए हो जाइए तैयार! जारी हुआ फिल्म 'बडी' का फर्स्ट लुक