{"_id":"6946f63f405e717f7d0c6b5c","slug":"a-32-year-old-woman-eloped-with-a-minor-boy-a-police-report-has-been-filed-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1171133-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: नाबालिग किशोर को भगा ले गई 32 वर्षीय महिला, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: नाबालिग किशोर को भगा ले गई 32 वर्षीय महिला, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशीनगर निवासी महिला किशोर के घर में थी किराएदार
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोर के लापता होने के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय महिला के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मां का आरोप है कि कुशीनगर के पडरौना की रहने वाली महिला उनके घर में किराये पर रहती थी। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। आरोप लगाया कि वह नाबालिग बेटे को अपने कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण करती थी। विरोध करने पर महिला ने घर छोड़ दिया लेकिन पास में ही कमरा लेकर किशोर को अपने प्रभाव में रखती रही। 12 दिसंबर को किशोर घर से निकला और वापस नहीं आया।
खोराबार के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय के अनुसार, लापता किशोर की लोकेशन मुंबई में मिली है और उससे परिजनों की बातचीत कराई गई है। किशोर के लौटने पर बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोर के लापता होने के मामले में पुलिस ने 32 वर्षीय महिला के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मां का आरोप है कि कुशीनगर के पडरौना की रहने वाली महिला उनके घर में किराये पर रहती थी। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। आरोप लगाया कि वह नाबालिग बेटे को अपने कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण करती थी। विरोध करने पर महिला ने घर छोड़ दिया लेकिन पास में ही कमरा लेकर किशोर को अपने प्रभाव में रखती रही। 12 दिसंबर को किशोर घर से निकला और वापस नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोराबार के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय के अनुसार, लापता किशोर की लोकेशन मुंबई में मिली है और उससे परिजनों की बातचीत कराई गई है। किशोर के लौटने पर बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
