{"_id":"6946fa3a8117940ca006b018","slug":"v-raj-academy-defeated-bmt-cricket-club-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1171804-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: वी राज एकेडमी ने बीएमटी क्रिकेट क्लब को दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: वी राज एकेडमी ने बीएमटी क्रिकेट क्लब को दी शिकस्त
विज्ञापन
सेंट एंड्रयूज पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इंटर क्लब क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में शनि
विज्ञापन
- इंटर क्रिकेट क्लब लीग के तहत सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड में खेला गया मैच
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही इंटर क्रिकेट क्लब लीग बी डिवीजन के तहत शनिवार को वी राज एकेडमी व बीएमटी क्रिकेट एकेडमी बी के बीच मैच खेला गया। सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में वी राज एकेडमी ने 92 रनों से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वी राज एकेडमी ने 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। वी राज की ओर से सूफियान अंसारी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएमटी क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 17 ओवर में 43 रन पर सिमट गई। वी राज एकेडमी की जीत के नायक रवि प्रजापति रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में मात्र आठ रन देकर पांच विकेट झटके। विशाल मलिंगा ने तीन विकेट लिए। रवि प्रजापति को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही इंटर क्रिकेट क्लब लीग बी डिवीजन के तहत शनिवार को वी राज एकेडमी व बीएमटी क्रिकेट एकेडमी बी के बीच मैच खेला गया। सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में वी राज एकेडमी ने 92 रनों से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वी राज एकेडमी ने 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाए। वी राज की ओर से सूफियान अंसारी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएमटी क्रिकेट एकेडमी बी की टीम 17 ओवर में 43 रन पर सिमट गई। वी राज एकेडमी की जीत के नायक रवि प्रजापति रहे। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में मात्र आठ रन देकर पांच विकेट झटके। विशाल मलिंगा ने तीन विकेट लिए। रवि प्रजापति को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
