{"_id":"694d9d4181b74447db0b0289","slug":"after-strangling-him-the-murderers-had-buried-vishals-face-in-the-soil-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1176582-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गला दबाने के बाद हत्यारोपियों ने मिट्टी में धंसा दिया था विशाल का मुंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गला दबाने के बाद हत्यारोपियों ने मिट्टी में धंसा दिया था विशाल का मुंह
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल कला निवासी विशाल यादव की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में पर्दाफाश हुआ है कि हत्यारोपियों ने विशाल की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका मुंह मिट्टी में धंसा दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला और मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले में नामजद पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे पूछताछ के दौरान दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। दोनों घटना के बाद से ही भागे हुए हैं। मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमें दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई हैं।
पुलिस के अनुसार, भागे आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं। इधर बृहस्पतिवार को डॉग स्क्वॉड की टीम खोजी कुत्ता टोनी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, डॉग स्क्वॉड को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। कुत्ता घटनास्थल से सीधे विशाल के घर तक पहुंच गया। इसके अलावा, पुलिस की मौजूदगी में विशाल का अंतिम संस्कार कालेसर स्थित मोक्षधाम पर कराया गया, जहां छोटे भाई ने मुखाग्नि दी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे एक युवती का फोन आने के बाद विशाल घर से निकला था। बुधवार सुबह उसका शव कटाई-टीकर मार्ग पर जोगिया कोल में गेहूं के खेत से बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ही पुलिस को आशंका हो गई थी कि यह सुनियोजित हत्या है। विशाल का मुंह जमीन में धंसा हुआ था और खून भी निकला हुआ था। घटनास्थल पर संघर्ष के भी निशान मिले थे। मृतक की जेब से बरामद मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को युवती से बातचीत और चैटिंग के अहम साक्ष्य मिले हैं। मां शकुंतला की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के साथ-साथ पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की।
मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाने पर एक और युवक का नाम सामने आया, जो पास के ही गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि यह युवक और उसका एक साथी घटना के बाद से भागे हुए हैं। पुलिस को घटनास्थल से एक जूता और कुछ कपड़े भी मिले हैं, जिनके आरोपियों के होने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद सर्विलांस की मदद से दोनों भागे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस की टीम उन्हें हिरासत में लेने के लिए रवाना हो गई है। पुलिस का दावा है कि जैसे ही भागे आरोपी पकड़े जाएंगे, हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा।
साजिश के तहत की गई हत्या
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विशाल की हत्या की साजिश के तहत की गई है। घटनास्थल पर मिले संघर्ष के निशान और विशाल के मजबूत शरीर को देखते हुए पुलिस को शुरू से ही संदेह था कि नामजद पिता-पुत्र अकेले उसकी हत्या नहीं कर सकते। गला और मुंह दबाने के लिए दो से अधिक लोगों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। अब पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि भागे आरोपियों और हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र के बीच क्या संबंध हैं और हत्या की साजिश किसने रची।
विशाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों से पूछताछ चल रही है। घटनास्थल पर मिले लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। विशाल के मोबाइल फोन समेत अन्य संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जा रही है। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
- ज्ञानेंद्र, एसपी नार्थ
Trending Videos
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला और मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले में नामजद पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिनसे पूछताछ के दौरान दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं। दोनों घटना के बाद से ही भागे हुए हैं। मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमें दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, भागे आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई हैं। इधर बृहस्पतिवार को डॉग स्क्वॉड की टीम खोजी कुत्ता टोनी के साथ घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, डॉग स्क्वॉड को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। कुत्ता घटनास्थल से सीधे विशाल के घर तक पहुंच गया। इसके अलावा, पुलिस की मौजूदगी में विशाल का अंतिम संस्कार कालेसर स्थित मोक्षधाम पर कराया गया, जहां छोटे भाई ने मुखाग्नि दी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे एक युवती का फोन आने के बाद विशाल घर से निकला था। बुधवार सुबह उसका शव कटाई-टीकर मार्ग पर जोगिया कोल में गेहूं के खेत से बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ही पुलिस को आशंका हो गई थी कि यह सुनियोजित हत्या है। विशाल का मुंह जमीन में धंसा हुआ था और खून भी निकला हुआ था। घटनास्थल पर संघर्ष के भी निशान मिले थे। मृतक की जेब से बरामद मोबाइल फोन की जांच में पुलिस को युवती से बातचीत और चैटिंग के अहम साक्ष्य मिले हैं। मां शकुंतला की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों के साथ-साथ पुलिस ने युवती से भी पूछताछ की।
मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाने पर एक और युवक का नाम सामने आया, जो पास के ही गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि यह युवक और उसका एक साथी घटना के बाद से भागे हुए हैं। पुलिस को घटनास्थल से एक जूता और कुछ कपड़े भी मिले हैं, जिनके आरोपियों के होने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद सर्विलांस की मदद से दोनों भागे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस की टीम उन्हें हिरासत में लेने के लिए रवाना हो गई है। पुलिस का दावा है कि जैसे ही भागे आरोपी पकड़े जाएंगे, हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा।
साजिश के तहत की गई हत्या
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि विशाल की हत्या की साजिश के तहत की गई है। घटनास्थल पर मिले संघर्ष के निशान और विशाल के मजबूत शरीर को देखते हुए पुलिस को शुरू से ही संदेह था कि नामजद पिता-पुत्र अकेले उसकी हत्या नहीं कर सकते। गला और मुंह दबाने के लिए दो से अधिक लोगों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। अब पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि भागे आरोपियों और हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र के बीच क्या संबंध हैं और हत्या की साजिश किसने रची।
विशाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों से पूछताछ चल रही है। घटनास्थल पर मिले लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। विशाल के मोबाइल फोन समेत अन्य संदिग्ध नंबरों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली जा रही है। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
- ज्ञानेंद्र, एसपी नार्थ
