{"_id":"694d9d08f6048ccb8908773a","slug":"the-young-man-was-accused-of-having-an-illicit-affair-with-his-sister-in-law-and-kicked-his-wife-out-of-the-house-for-dowry-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1176249-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: युवक पर भाभी से अवैध संबंध का आरोप, दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: युवक पर भाभी से अवैध संबंध का आरोप, दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला ने अपने पति पर उसकी ही भाभी से अवैध संबंध और दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह बीते 13 जुलाई को बांसगांव थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। पति अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। निकाह के अगले दिन ही वह विदा होकर अहमदाबाद चली गई। ससुराल पहुंचने के बाद सुहागरात को पति का इंतजार करती रही, लेकिन कमरे में नहीं आए। सुबह देखा कि पति जेठानी के कमरे से निकल रहे हैं। महिला का आरोप है कि शुरुआत में विश्वास नहीं हुआ, लेकिन हर रात यही स्थिति बनी रही। कुछ दिनों बाद पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया। जब विरोध किया तो पति और जेठानी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। बाद में जेठ भी शामिल हो गए। तीनों ने कहा कि अगर इस घर में रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा, नहीं तो मायके चली जाए।
पीड़िता का कहना है कि पति ने शर्त रखी कि वह अपने पिता से पांच लाख रुपये नकद लेकर आए, तभी वह पति की तरह उसके साथ रहेगा। रुपये लाने से इन्कार करने पर उसे लगातार प्रताड़ित करते हुए घर से निकाला दिया गया। किसी तरह लोगों की मदद से वह गोरखपुर स्थित अपने मायके पहुंची और 21 अक्तूबर से वहीं रह रही है। महिला के परिजनों ने कई बार सुलह-समझौते की कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बाद में पीड़िता के माता-पिता अहमदाबाद गए तो आरोप है कि उन्हें भी घर से भगा दिया गया।
इस संबंध में बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह बीते 13 जुलाई को बांसगांव थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। पति अहमदाबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। निकाह के अगले दिन ही वह विदा होकर अहमदाबाद चली गई। ससुराल पहुंचने के बाद सुहागरात को पति का इंतजार करती रही, लेकिन कमरे में नहीं आए। सुबह देखा कि पति जेठानी के कमरे से निकल रहे हैं। महिला का आरोप है कि शुरुआत में विश्वास नहीं हुआ, लेकिन हर रात यही स्थिति बनी रही। कुछ दिनों बाद पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया। जब विरोध किया तो पति और जेठानी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। बाद में जेठ भी शामिल हो गए। तीनों ने कहा कि अगर इस घर में रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा, नहीं तो मायके चली जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का कहना है कि पति ने शर्त रखी कि वह अपने पिता से पांच लाख रुपये नकद लेकर आए, तभी वह पति की तरह उसके साथ रहेगा। रुपये लाने से इन्कार करने पर उसे लगातार प्रताड़ित करते हुए घर से निकाला दिया गया। किसी तरह लोगों की मदद से वह गोरखपुर स्थित अपने मायके पहुंची और 21 अक्तूबर से वहीं रह रही है। महिला के परिजनों ने कई बार सुलह-समझौते की कोशिश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बाद में पीड़िता के माता-पिता अहमदाबाद गए तो आरोप है कि उन्हें भी घर से भगा दिया गया।
इस संबंध में बेलीपार थाना प्रभारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
