सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   All three from a big medical institute in Gorakhpur city infected with Covid

Covid 19: गोरखपुर शहर के एक बड़े चिकित्सा संस्थान के हैं तीनों कोविड संक्रमित, लखनऊ में हुई थी पुष्टी

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 26 Dec 2023 01:49 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएमओ डाॅ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि गोरखपुर में तीन केस मिले हैं। नए वैरिएंट के बाद ये पहला मामला है। गाइड लाइन के अनुसार संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी। कोविड से बचाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। पर्याप्त संख्या में एंटीजन जांच किट व दवाएं उपलब्ध हैं।

All three from a big medical institute in Gorakhpur city infected with Covid
कोरोना की जांच (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के तीन केस शहर के एक बड़े चिकित्सा संस्थान में मिले हैं। हालांकि, तीनों में इसके हल्के लक्षण ही हैं। फिर भी अब एहतियात बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने एम्स और बीआरडी के बाद अब जिला अस्पताल की इमरजेंसी समेत सभी सीएचसी-पीएचसी पर भी संभावित रोगियों की एंटीजन जांच शुरू करने की तैयारी कर ली है।

loader
Trending Videos


सांस व बुखार के रोगियों का आरटी-पीसीआर (रीयल-टाइम पालीमराइज चेन रिएक्शन) जांच के लिए नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसके अलावा 18 रैपिड रिस्पांस टीमें (आरआरटी) गठित कर दी गई हैं। निगरानी समितियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोरोना के नए वैरिएंट के देश भर में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रयोगशाला की सुविधा वाले अस्पतालों में जांच के निर्देश दे रखे हैं। शुक्रवार को एम्स में फ्लू की ओपीडी शुरू करने के साथ ही सांस के भर्ती मरीजों की जांच भी शुरू हो गई है। बीआरडी में भी मरीजों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: बदल रहा है गोरखपुर: नए साल का तोहफा...धुरियापार में बनने लगेगी बाॅयो गैस, 10 पेट्रोल पंप खुलेंगे

शनिवार तक कुल 26 जांच की गई थी, जिसमें से एक डॉक्टर समेत तीन लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मिली। इसे जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था। अब इनकी रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है।

जरूरत पड़ी तो 1400 बेड हैं तैयार
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राजकीय अस्पतालों में 1400 बेड ऐसे हैं, जिन्हें एक आदेश पर तत्काल कोविड मरीजों के लिए आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, उनकी स्थिति की जांच कराई जा चुकी है। दो जगह कमियां मिली थीं, जिन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा पिछली बार की तरह ही कोविड के उपचार के लिए दवाओं की किट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। जल्दी ही सभी आशा कार्यकर्ताओं को 10-10 किट उपलब्ध कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गोलघर में बिजली-टेलीफोन वाले मेहरबान तो सड़क तक दुकान, पोल की आड़ में कर रखा है कब्जा

घबराएं नहीं, सतर्कता जरूरी
वैज्ञानिक आरएमआरसी डॉ. अशोक पांडेय ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर घबराने नहीं बल्कि सतर्कता की जरूरत है। पूर्वांचल के लोगों में पहले से ही इम्युनिटी मजबूत है। टीकाकरण के चलते भी लोगों में इस बीमारी के प्रति एंटीबॉडी बनी हुई है। इसलिए सतर्कता सबसे जरूरी है। मसलन भीड़ में जाएं तो मास्क पहनें, सर्दी-जुकाम है तो खांसते-छींकते समय नाक पर रुमाल रखें और मास्क पहनें। कोई भी बाहरी सामान छूते हैं तो हाथ धो लें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके अलावा बीमारी का डर दिमाग से निकालकर स्वच्छता के अन्य उपायों पर ध्यान दें। ताजा भोजन और अच्छी नींद लें, जिससे कि इम्युनिटी बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती में मार्च जैसा मौसम, बाकी उत्तर भारत कोहरे में समाया

सीएमओ डाॅ. आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि गोरखपुर में तीन केस मिले हैं। नए वैरिएंट के बाद ये पहला मामला है। गाइड लाइन के अनुसार संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जाएगी। कोविड से बचाव को लेकर हमारी तैयारी पूरी है। पर्याप्त संख्या में एंटीजन जांच किट व दवाएं उपलब्ध हैं। जो ऑक्सीजन प्लांट जांच में ठीक नहीं मिले थे, उन्हें ठीक कराया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed