{"_id":"691cd488e6d0eeaa6d010aaa","slug":"allegations-of-assault-on-woman-and-her-daughters-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1138636-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: महिला और उसकी बेटियों से मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: महिला और उसकी बेटियों से मारपीट का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन नामजद सहित 10-15 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर (केवटान टोला) में महिला और उसकी बेटियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को दी तहरीर में रीता निषाद पत्नी राम केवल निषाद ने बताया कि उसने हाल ही में खरीदी गई जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराया। इसी दौरान बगल के ही वकील, राजकमल, अर्जुन और करीब 15 लोगों ने उनकी चहारदीवारी तोड़ दी। विरोध करने पर उसे गालियां देते हुए घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान वकील एवं राजकमल ने छेड़खानी की कोशिश की और बचाव में आईं उसकी दो बेटियों को भी पीटा। आरोपियों ने उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। महिला ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी तो आरोपी मौके से भाग गए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर (केवटान टोला) में महिला और उसकी बेटियों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को दी तहरीर में रीता निषाद पत्नी राम केवल निषाद ने बताया कि उसने हाल ही में खरीदी गई जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण शुरू कराया। इसी दौरान बगल के ही वकील, राजकमल, अर्जुन और करीब 15 लोगों ने उनकी चहारदीवारी तोड़ दी। विरोध करने पर उसे गालियां देते हुए घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान वकील एवं राजकमल ने छेड़खानी की कोशिश की और बचाव में आईं उसकी दो बेटियों को भी पीटा। आरोपियों ने उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। महिला ने डायल 112 नंबर पर सूचना दी तो आरोपी मौके से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन