{"_id":"6946f749b244ce189601954a","slug":"assurance-of-help-in-emergencies-up-112-launches-public-awareness-campaign-gorakhpur-news-c-7-gkp1062-1171675-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आपात स्थिति में मदद का भरोसा, यूपी-112 का जन-जागरूकता अभियान शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आपात स्थिति में मदद का भरोसा, यूपी-112 का जन-जागरूकता अभियान शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। आपात स्थिति में आम नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता का भरोसा दिलाने के उद्देश्य से यूपी-112 का जन-जागरूकता अभियान शनिवार से शुरू हुआ। अभियान के पहले ही दिन टीम ने शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक क्षेत्रों में पहुंचकर यह संदेश दिया कि संकट की घड़ी में पुलिस सहायता सिर्फ एक कॉल दूर है और 112 डायल करते ही मदद तुरंत मिलेगी।
पहले चरण में यूपी-112 की टीम पीपीगंज स्थित बापू इंटर कॉलेज पहुंची, जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छेड़छाड़, सड़क दुर्घटना, साइबर ठगी और अचानक स्वास्थ्य आपात जैसी स्थितियों का मंचन किया गया। छात्रों को समझाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय तत्काल 112 पर कॉल करना सबसे सुरक्षित उपाय है।
दूसरे चरण में टीम गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची, जहां श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को महिलाओं के लिए नाइट एस्कॉर्ट सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित ‘सवेरा योजना’ की जानकारी दी गई। तीसरा कार्यक्रम नौकायन क्षेत्र में हुआ, जहां शीतकाल को देखते हुए कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन, फाॅग लाइट के प्रयोग और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से आपात स्थितियों में रेस्क्यू से जुड़े वीडियो भी दिखाए गए। ब्यूरो
Trending Videos
पहले चरण में यूपी-112 की टीम पीपीगंज स्थित बापू इंटर कॉलेज पहुंची, जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छेड़छाड़, सड़क दुर्घटना, साइबर ठगी और अचानक स्वास्थ्य आपात जैसी स्थितियों का मंचन किया गया। छात्रों को समझाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में घबराने के बजाय तत्काल 112 पर कॉल करना सबसे सुरक्षित उपाय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे चरण में टीम गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची, जहां श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को महिलाओं के लिए नाइट एस्कॉर्ट सेवा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित ‘सवेरा योजना’ की जानकारी दी गई। तीसरा कार्यक्रम नौकायन क्षेत्र में हुआ, जहां शीतकाल को देखते हुए कोहरे में सुरक्षित वाहन संचालन, फाॅग लाइट के प्रयोग और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से आपात स्थितियों में रेस्क्यू से जुड़े वीडियो भी दिखाए गए। ब्यूरो
