{"_id":"691cd383891285843d034e5d","slug":"bike-stolen-from-khapadhawa-intersection-abandoned-bike-of-the-same-model-recovered-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1139136-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खपड़हवा चौराहे से बाइक चोरी, उसी मॉडल की लावारिस बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खपड़हवा चौराहे से बाइक चोरी, उसी मॉडल की लावारिस बाइक बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भटहट। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो स्थित बंगला चौराहे से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। इसी दौरान पुलिस को घटनास्थल से ही एक लावारिस बाइक मिली, जिसका रंग और मॉडल चोरी हुई बाइक से मिलता-जुलता है।
ग्राम पंचायत भैरवा के पिपरहवा निवासी सुनील निषाद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3:25 बजे वह खपड़हवा चौराहे पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दवा लेने गए थे। कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी। मंगलवार को पीड़ित ने चौकी पर तहरीर दी। चौकी प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से ही एक समान रंग की लावारिस बाइक बरामद की गई है। चोरी हुई बाइक की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। संवाद
Trending Videos
ग्राम पंचायत भैरवा के पिपरहवा निवासी सुनील निषाद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3:25 बजे वह खपड़हवा चौराहे पर सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर दवा लेने गए थे। कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब थी। मंगलवार को पीड़ित ने चौकी पर तहरीर दी। चौकी प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल से ही एक समान रंग की लावारिस बाइक बरामद की गई है। चोरी हुई बाइक की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन