{"_id":"61496ce08ebc3e69ac7c0cd5","slug":"bjp-mlas-of-gorakhpur-counted-achievements-of-bjp-government-in-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"योगी सरकार के साढ़े चार साल: भाजपा विधायकों ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले- विकास की गंगा बही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
योगी सरकार के साढ़े चार साल: भाजपा विधायकों ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले- विकास की गंगा बही
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 21 Sep 2021 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने प्रेस क्लब में कांफ्रेंस की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी है। वर्ष 2017 में प्रति व्यक्ति आय 45000 थी जो अब 94000 रुपये हो चुकी है। प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम हुआ है।

यूपी सीएम योगी सरकार ने पूरे किए 4 साल: नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां सोमवार को भाजपा विधायकों ने गिनाई हैं। प्रेस कांफ्रेंस करके कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विकास की गंगा बहाई गई है। यूपी में कानून का राज है। जितना काम साढ़े चार वर्ष में हुआ है उतना कभी नहीं हुआ था।
प्रति व्यक्ति आय बढ़ी : डॉ. आरएमडी अग्रवाल
भाजपा के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने प्रेस क्लब में कांफ्रेंस की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी है। वर्ष 2017 में प्रति व्यक्ति आय 45000 थी जो अब 94000 रुपये हो चुकी है। प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम हुआ है। अब तक 4.25 लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष व तीन करोड़ नौजवानों को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में देश में 14वें स्थान से उठकर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तीन राज्य विश्वविद्यालय, 33 मेडिकल कॉलेज, 28 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, 57 नए महाविद्यालय, 26 नए पॉलिटेक्निक, 79 नए आईआईटीआई, 250 इंटर कॉलेज व 771 कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की गई।
गोरखपुर का विकास अभूतपूर्व : विपिन सिंह
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह ने बेनीगंज स्थित कार्यालय में उपलब्धियां गिनाईं। विधायक ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को हक मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। 28 वर्षों से बंद गोरखपुर खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) नए सिरे से बनकर तैयार है। एम्स की ओपीडी चल रही है। दोनों का जल्द ही लोकार्पण होगा। आयुष विश्वविद्यायल की आधारशिला भी रखी जा चुकी है। गोरखपुर ग्रामीण विधनासभा क्षेत्र में अब तक 1100 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, अजय श्रीवास्तव, चंदन आर्या, वैभव अग्रहरि, जितेंद्र अग्रवाल, प्रशांत गौंड, रूपेश मौर्य मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
प्रति व्यक्ति आय बढ़ी : डॉ. आरएमडी अग्रवाल
भाजपा के नगर विधायक डॉ. आरएमडी अग्रवाल ने प्रेस क्लब में कांफ्रेंस की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार ने यूपी को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दी है। वर्ष 2017 में प्रति व्यक्ति आय 45000 थी जो अब 94000 रुपये हो चुकी है। प्रदेश को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम हुआ है। अब तक 4.25 लाख नौजवानों को प्रत्यक्ष व तीन करोड़ नौजवानों को स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में देश में 14वें स्थान से उठकर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तीन राज्य विश्वविद्यालय, 33 मेडिकल कॉलेज, 28 नए इंजीनियरिंग कॉलेज, 57 नए महाविद्यालय, 26 नए पॉलिटेक्निक, 79 नए आईआईटीआई, 250 इंटर कॉलेज व 771 कस्तूरबा विद्यालयों की स्थापना की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर का विकास अभूतपूर्व : विपिन सिंह
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह ने बेनीगंज स्थित कार्यालय में उपलब्धियां गिनाईं। विधायक ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को हक मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में गोरखपुर का अभूतपूर्व विकास हुआ है। 28 वर्षों से बंद गोरखपुर खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) नए सिरे से बनकर तैयार है। एम्स की ओपीडी चल रही है। दोनों का जल्द ही लोकार्पण होगा। आयुष विश्वविद्यायल की आधारशिला भी रखी जा चुकी है। गोरखपुर ग्रामीण विधनासभा क्षेत्र में अब तक 1100 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य कराए जा चुके हैं। मौके पर महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, देवेश श्रीवास्तव, अच्युतानंद शाही, अजय श्रीवास्तव, चंदन आर्या, वैभव अग्रहरि, जितेंद्र अग्रवाल, प्रशांत गौंड, रूपेश मौर्य मौजूद रहे।