{"_id":"60be0ac18ebc3e8bac4a51d8","slug":"boeing-of-indian-air-force-landed-at-kushinagar-international-airport","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरा भारतीय वायुसेना का बोइंग, 19 मिनट खड़ा रहा विमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरा भारतीय वायुसेना का बोइंग, 19 मिनट खड़ा रहा विमान
अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 07 Jun 2021 05:35 PM IST
विज्ञापन
सार
एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को इसकी पूरी जानकारी थी, सुरक्षा कारणों से इसे नहीं किया गया सार्वजनिक।

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खड़ा भारतीय वायुसेना का विमान।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह भारतीय वायुसेना का बोइंग -737 विमान उतरा। कुछ मिनट तक हवाई अड्डे के एप्रन पर रूका, यह विमान फिर उड़ान भरकर यहां से चला गया। इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के उच्चाधिकारियों की पहले से थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं किया गया था।
विज्ञापन

Trending Videos
एयरपोर्ट अथॉरिटी सूत्रों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर उतरे भारतीय वायुसेना के इस बोइंग विमान से प्रमुख लोग हवाई यात्राएं भी करते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से यह विमान उड़कर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 11.55 बजे उतरा। 19 मिनट रूकने के बाद फिर 12.14 मिनट पर उड़ गया। विमान में सवार कोई व्यक्ति हवाई अड्डे पर नहीं उतरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संदर्भ में एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि वायुसेना का जहाज आया था। रनवे व एप्रन का निरीक्षण करने के उपरांत चला गया। जहाज का कोई सदस्य नीचे नहीं उतरा।