{"_id":"6945aee86f4eb7a9190c4fe3","slug":"the-railway-gate-remained-open-and-the-train-passed-through-gorakhpur-news-c-7-gkp1006-1170439-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खुला रहा रेलवे फाटक, गुजर गई ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खुला रहा रेलवे फाटक, गुजर गई ट्रेन
विज्ञापन
विज्ञापन
- गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
तुलसियापुर (सिद्धार्थनगर)। गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के गौहनिया-गंगाराम महादेवा के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। गेटमैन की कथित लापरवाही के कारण बिना रेलवे फाटक बंद हुए गोरखपुर से बहराइच जाने वाली स्पेशल ट्रेन गुजरने लगी। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए क्रॉसिंग पर ही ट्रेन रोक दी, तब तक ट्रेन का आधा हिस्सा क्रॉसिंग से आगे निकल गया था।
गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर शोहरतगढ़-चिल्हिया रेलवे स्टेशन के बीच गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन की लापरवाही से शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 7 मिनट पर 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल ट्रेन बिना बैरियर गिरे गुजरने लगी। ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर लगे लाल कपड़े को भी गिरा दिया। इसके बाद रेलवे चालक ने आधी ट्रेन गुजरने के बाद गाड़ी को क्रॉसिंग पर ही करीब चार मिनट के लिए खड़ा कर दिया। बैरियर न गिरने की वजह से स्कूली बच्चे और लोग बेखौफ होकर क्रॉसिंग को पार कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन तेज रफ्तार से आ तो बच्चे और अन्य लोग सहम गए और किसी तरह से पीछे हटकर अपनी जान बचाई। अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। चिल्हिया थानाक्षेत्र के जमुनी निवासी सर्वेश मिश्रा चिल्हिया में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और वह शुक्रवार को सुबह अपनी दुकान पर जा रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। उन्होंने बताया कि सेकंड के अंतर से वह बचे हैं। उन्होंने गेटमैन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
कोट
रेलवे समपार फाटक किस कारण ट्रेन आने से पहले बंद नहीं हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- उमाकांत सिंह, रेल यातायात निरीक्षक
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तुलसियापुर (सिद्धार्थनगर)। गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के गौहनिया-गंगाराम महादेवा के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। गेटमैन की कथित लापरवाही के कारण बिना रेलवे फाटक बंद हुए गोरखपुर से बहराइच जाने वाली स्पेशल ट्रेन गुजरने लगी। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए क्रॉसिंग पर ही ट्रेन रोक दी, तब तक ट्रेन का आधा हिस्सा क्रॉसिंग से आगे निकल गया था।
गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर शोहरतगढ़-चिल्हिया रेलवे स्टेशन के बीच गौहनिया रेलवे क्रॉसिंग पर गेटमैन की लापरवाही से शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 7 मिनट पर 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल ट्रेन बिना बैरियर गिरे गुजरने लगी। ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर लगे लाल कपड़े को भी गिरा दिया। इसके बाद रेलवे चालक ने आधी ट्रेन गुजरने के बाद गाड़ी को क्रॉसिंग पर ही करीब चार मिनट के लिए खड़ा कर दिया। बैरियर न गिरने की वजह से स्कूली बच्चे और लोग बेखौफ होकर क्रॉसिंग को पार कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन तेज रफ्तार से आ तो बच्चे और अन्य लोग सहम गए और किसी तरह से पीछे हटकर अपनी जान बचाई। अच्छी बात यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। चिल्हिया थानाक्षेत्र के जमुनी निवासी सर्वेश मिश्रा चिल्हिया में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और वह शुक्रवार को सुबह अपनी दुकान पर जा रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। उन्होंने बताया कि सेकंड के अंतर से वह बचे हैं। उन्होंने गेटमैन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
रेलवे समपार फाटक किस कारण ट्रेन आने से पहले बंद नहीं हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम करेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- उमाकांत सिंह, रेल यातायात निरीक्षक
