{"_id":"65276d9d1f35d2439e0947d3","slug":"bovine-animals-found-on-two-tracks-in-gorakhpur-smugglers-fled-leaving-the-truck-2023-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: गोरखपुर में दो ट्रकों से 38 गोवंशी बरामद, आठ की मौत; ट्रक छोड़ तस्कर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: गोरखपुर में दो ट्रकों से 38 गोवंशी बरामद, आठ की मौत; ट्रक छोड़ तस्कर फरार
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 13 Oct 2023 10:36 AM IST
विज्ञापन
सार
गोरखपुर में बृहस्पतिवार की भोर में आजमगढ़ की तरफ से पशुओं से लदा दो ट्रक बड़हलगंज के रास्ते बिहार जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सतर्क हो गए। पुलिस ने जब पीछा किया तो पटना चौराहे से आगे बुढ़नपुरा गांव के सामने सड़क पर वाहन छोड़ कर तस्कर भाग निकले।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
बस को ठोकर मारकर कर भाग रहे दो ट्रकों से 38 गोवंशीय को पुलिस ने बरामद किया है। इनमें से आठ पशुओं की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर फरार हो गए।

Trending Videos
बताया जाता है कि पशु तस्करों को आजमगढ़ पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन तस्कर ट्रक लेकर भाग चले। कुछ दूर पीछा करने के बाद आजमगढ़ पुलिस ने बड़हलगंज पुलिस को इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने बताया कि बृहस्पतिवार की भोर में कस्बा स्थित पटना चौराहे पर पुलिस टीम सतर्क थी। तभी जनरथ बस को ओवरटेक कर ठोकर मारते हुए दो ट्रक देवरिया की तरफ मुड़कर भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने दोनों ट्रकों का पीछा किया।
टेढ़िया बंधे के पास दोनों ट्रकों को छोड़कर तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। ट्रक पर 38 गाय-बछड़े ठूंस ठूंसकर रखे गए थे। जिसमें 16 गाय व 22 बछड़े थे। बरामद पशुओं में छह गाय व दो बछड़ों की मौत हो चुकी थी। 30 जिंदा पशुओं को गोला बृहद गौ संरक्षण केंद्र भेज दिया गया।