{"_id":"691d77234ec4d52d4e0a3348","slug":"bullion-trader-suicide-distressed-by-financial-hardship-and-family-strife-in-gorakhpur-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा हूं, पैसे न हों तो कोई...', वीडियो में बयां किया दर्द; व्यापारी ने दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा हूं, पैसे न हों तो कोई...', वीडियो में बयां किया दर्द; व्यापारी ने दी जान
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:49 PM IST
सार
गोरखपुर में सराफा व्यापारी ने खुदकुशी कर ली। व्यापारी की पत्नी से अनबन थी। व्यापारी ने तीन वर्ष पहले भी सोशल मीडिया पर आत्महत्या को लेकर पोस्ट डाली थी।
विज्ञापन
gorakhpur suicide
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर के भरोहिया के पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के रहने वाले सराफा व्यापारी राहुल वर्मा (40) ने मंगलवार सुबह फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वह गंभीर आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह से परेशान था। कारोबार में नुकसान के बाद पिता की दुकान बंद हो जाने के बाद घर से ही वह व्यापार करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल का शव मंगलवार की सुबह उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव फंदे से उतार लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
राहुल के पिता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि आर्थिक परेशानियों की वजह से बेटे ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पिता के मुताबिक, राहुल और उसकी पत्नी माया के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। माया महराजगंज के परतावल में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में संविदा शिक्षिका हैं।
Trending Videos
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल का शव मंगलवार की सुबह उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव फंदे से उतार लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल के पिता वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि आर्थिक परेशानियों की वजह से बेटे ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पिता के मुताबिक, राहुल और उसकी पत्नी माया के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। माया महराजगंज के परतावल में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में संविदा शिक्षिका हैं।
राहुल और माया का 14 वर्षीय बेटा कक्षा छह में पढ़ता है। कुछ समय पूर्व दोनों के बीच मध्यस्थता से सुलह हुई थी, परंतु एक सप्ताह पहले फिर से गंभीर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि करीब तीन वर्ष पहले भी राहुल ने पारिवारिक तनाव के चलते सोशल मीडिया पर आत्महत्या के संकेत देते हुए एक पोस्ट डाली थी लेकिन तब लोगों ने उसे समझाकर शांत करा दिया था।
''जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बाहर जा रहा हूं और पैसा कमाकर ही लौटूंगा''
चार दिन पहले राहुल घर से नाराज होकर चला गया था। इस दौरान उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें कहता दिख रहा था कि ''जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बाहर जा रहा हूं और पैसा कमाकर ही लौटूंगा''।
चार दिन पहले राहुल घर से नाराज होकर चला गया था। इस दौरान उसने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें कहता दिख रहा था कि ''जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बाहर जा रहा हूं और पैसा कमाकर ही लौटूंगा''।
रविवार को वह घर लौटा जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसकी फंदे से लटकी लाश मिली। पीपीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा हूं... पैसे न हों तो कोई साथ नहीं देता
राहुल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया था। उसने कहा था कि, ''जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा हूं। अब कोई दूसरा काम करूंगा। जेब में पैसे न हों तो जिंदगी में कोई भी साथ नहीं देता।'' इसके बाद मंगलवार को उसने खुदकुशी कर ली।
राहुल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपना दर्द बयां किया था। उसने कहा था कि, ''जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा हूं। अब कोई दूसरा काम करूंगा। जेब में पैसे न हों तो जिंदगी में कोई भी साथ नहीं देता।'' इसके बाद मंगलवार को उसने खुदकुशी कर ली।
ग्रामीणों का कहना है कि वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान था। पिता की पहले पीपीगंज में सोने-चांदी की दुकान थी। कारोबारी नुकसान के बाद दुकान बंद हो गई। अब वह घर से ही सोने का व्यापार करता था। पत्नी परतावल स्थित कस्तूरबा विद्यालय में संविदा शिक्षिका हैं।
वह पत्नी को लेकर रोज सुबह परतावल जाता था। वह जब तक पढ़ाती तब तक राहुल वहीं कहीं आसपास रहता था। इसके बाद स्कूल की छुट्टी होने के बाद पत्नी को लेकर घर आता था। ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी की वजह से अक्सर उसे ताने मिलते थे। शायद इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।