{"_id":"6676d734ae4cf2aeb8068c93","slug":"by-changing-the-atm-card-in-gorakhpur-fraudsters-withdrew-90-thousand-rupees-from-the-account-2024-06-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एटीएम कार्ड बदल जालसाजों ने खाते से 90 हजार रुपये उड़ाए, ऐसे हुई जानकारी; केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एटीएम कार्ड बदल जालसाजों ने खाते से 90 हजार रुपये उड़ाए, ऐसे हुई जानकारी; केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 22 Jun 2024 07:22 PM IST
विज्ञापन
ATM, एटीएम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने खाते से कई बार में 90 हजार रुपये उड़ा दिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित को जालसाजी की जानकारी हुई तो कार्ड लॉक कराने के बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, एम्स इलाके के महादेवपुरम कॉलोनी निवासी हरिशंकर तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 13 जून की शाम करीब 7:30 बजे कुनराघाट पेट्रोल पंप के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने पहुंचे। इस दौरान मदद के बहाने एटीएम बूथ पर मौजूद दो युवकों ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह घर पहुंचे तो उनके खाते से 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया। इसके बाद वह जबतक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराते, जालसाजों ने 90 हजार रुपये निकाल लिए। एम्स पुलिस ने शुक्रवार की रात केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।