{"_id":"5f8c1cf2a7ba7d09ff1257bb","slug":"cm-yogi-adityanath-said-gorakhpur-will-be-established-as-textile-hub","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम योगी ने कहा- 'टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित होगा गोरखपुर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम योगी ने कहा- 'टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित होगा गोरखपुर'
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sun, 18 Oct 2020 05:13 PM IST
विज्ञापन

सीएम योगी आदित्यनाथ।(फाइल)
- फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में टेक्सटाइल सेक्टर का हब स्थापित होगा। साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर ट्रेनिंग सेंटर भी बनाए जाएंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त बातें गोरखनाथ मंदिर में मिलने आए चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु अजीतसरिया और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल से कही। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के जरिए प्रशिक्षण देकर काफी संख्या में लोगों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्योग की स्थितियों पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि गोरखपुर में वे सभी संभावनाएं मौजूद हैं जिससे यहां न सिर्फ टेक्सटाइल सेक्टर स्थापित किया जा सके बल्कि एक हब के रूप में विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर की स्थापना के साथ यहां बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करके स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।
चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष समेत अन्य उद्यमियों ने सीएम योगी से उद्योग को बढ़ावा देने की अपील की, जिस पर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सरकार की ओर से इसके लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ओपीओपी) के तहत गोरखपुर के रेडीमेड गारमेंट को शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इससे यहां के टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और इसके लिए निवेशक भी सामने आएंगे।