{"_id":"61d5a774347b747ad058395e","slug":"teenager-missing-and-accused-of-conversion-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: घर से किशोरी लापता, धर्मांतरण का लगा आरोप, एडीजी से हुई शिकायत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
गोरखपुर: घर से किशोरी लापता, धर्मांतरण का लगा आरोप, एडीजी से हुई शिकायत
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 05 Jan 2022 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार
किशोरी की दादी ने एडीजी अखिल कुमार से मुलाकात कर बताया है कि पुलिस ने जबरन उसकी तहरीर बदलवाकर केस दर्ज किया है। एडीजी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

एडीजी जोन अखिल कुमार। (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके से 14 साल की किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक उसे बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया। उसने धर्मांतरण भी कराया है। मगर पुलिस ने सिर्फ बहला फुसला कर भगाने का ही केस दर्ज किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
किशोरी की दादी ने एडीजी अखिल कुमार से मुलाकात कर बताया है कि पुलिस ने जबरन उसकी तहरीर बदलवाकर केस दर्ज किया है। एडीजी ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने दिए प्रार्थनापत्र में कहा कि उनकी पोती पास के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। आते जाते आरोपी उसे परेशान करता था और फिर एक दिन उसने जबरन मोबाइल फोन भी दे दिया था। इसकी जानकारी होने पर उसे समझाया गया लेकिन नहीं माना और फिर धर्मांतरण कराकर वह 29 दिसंबर को उसे लेकर लापता हो गया।
इसकी शिकायत थाने पर करने पर पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देकर तहरीर बदलवा दी। बदले हुए तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया लेकिन उस मामले में भी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता ने किशोरी को ढूंढने व पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। जबकि पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।