{"_id":"694c427dc82579a39f06df3b","slug":"ddu-student-anand-will-participate-in-the-republic-day-parade-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1175216-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड करते दिखेंगे DDU के आनंद, ऐसे हुआ चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गणतंत्र दिवस परेड: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड करते दिखेंगे DDU के आनंद, ऐसे हुआ चयन
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:13 AM IST
सार
डीडीयू के एनएसएस के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर में पांच से 14 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस (प्रीआरडी) शिविर आयोजित थी। उस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आनंद का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
विज्ञापन
डीडीयू के छात्र को बधाई देतीं कुलपति प्रो. पूनम टंडन व रासेयो के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह
- फोटो : स्त्रोत- डीडीयू
विज्ञापन
विस्तार
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आनंद यादव का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इसके तहत आनंद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली पर होने वाली परेड में सम्मिलित होंगे।
डीडीयू के एनएसएस के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर में पांच से 14 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस (प्रीआरडी) शिविर आयोजित थी। उस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आनंद का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के फलस्वरूप आनंद एक से 31 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे। शिविर में उन्हें अंतिम रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। आनंद यादव पुत्र योगेंद्र यादव बीए एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह चयन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक है।
Trending Videos
डीडीयू के एनएसएस के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर में पांच से 14 नवंबर तक पूर्व गणतंत्र दिवस (प्रीआरडी) शिविर आयोजित थी। उस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आनंद का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के फलस्वरूप आनंद एक से 31 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित शिविर में हिस्सा लेंगे। शिविर में उन्हें अंतिम रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। आनंद यादव पुत्र योगेंद्र यादव बीए एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र हैं।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह चयन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का सशक्त प्रतीक है।
