{"_id":"694c447c2cce56f55a0bb1a7","slug":"the-messiah-arrived-at-midnight-and-joy-spread-all-around-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1175726-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: आधी रात में आया मसीहा, चारों ओर छाई खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: आधी रात में आया मसीहा, चारों ओर छाई खुशियां
विज्ञापन
धरमपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल स्थित सेंट एंथोनी चर्च में क्रिसमस पर्व के दिन विशेष प्रार्थना करत
विज्ञापन
- देर रात गिरजाघरों में हुई प्रार्थना, गूंजा मेरी क्रिसमस
- केक काट कर धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्माेत्सव
- एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई, आज मनाया जाएगा क्रिसमस
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां बुधवार आधी रात से शुरू हो गईं। महानगर के सेंट जॉन चर्च, क्राइस्ट चर्च, सेंट एंथोनी चर्च व सेंट जोसेफ चर्च आदि में रात नौ बजे से ही आयोजन शुरू हो गए। चर्चों में प्रार्थनाएं हुईं। आधी रात में रात 12 बजे जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो चारों ओर खुशियां छा गईं। उत्साह के साथ कैरल गायन किया गया। केक काटकर प्रभु का स्वागत किया गया। क्रिसमस की बधाइयां देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। चर्चों में पहुंचे मसीही समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और ‘मेरी क्रिसमस’ बोलकर बधाइयां दीं। बृहस्पतिवार को क्रिसमस मनाया जाएगा।
सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ गिरजाघर में रात्रि सर्विस में फादर रोजर ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म साधारण परिवार में हुआ। वे शांति और प्रेम का संदेश लेकर दुनिया में आए। यह पर्व प्रेम, शांति, आनंद और आशा का शुभ संदेश लेकर आता है। बिशप मैथ्यू नेल्लीकुनेल्ल ने पवित्र मिस्सा में शिरकत के बाद चरनी का आशीष किया और केक काट कर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। सेंट एंथोनी चर्च धरमपुर में फादर साबू की ओर से आराधना सभा का आयोजन किया गया। विशेष पूजा में समस्त मानव जाति पर ईश्वर के आशीष के लिए प्रार्थना की गई। पवित्र मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया।
पीस टर्बनिकल चर्च मयूर विहार में भव्य आयोजन किया गया। बिशप लविंग मुरार ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म संसार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए है। किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं इसीलिए दुनिया के प्रायः सभी देशों में ये एक साथ 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है। इस दौरान पवित्र शास्त्र के पद लुका पर चर्चा किया।
धरमपुर स्थित सेंट थॉमस चर्च में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली। इसके अलावा सेंट मार्क चर्च स्टैंडपुर पादरी बाजार में आयोजित उत्सव के दौरान पुरोहित संजय विंसेंट ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह संसार में ईश्वर और इंसानों के बीच में मेल मिलाप करने के लिए धरती आए। इस मेल मिलाप को अपने बलिदान के द्वारा संपन्न कराया जो उनके उपर विश्वास करते हैं अनंत जीवन के वारिस होंगे। दूसरी ओर फुल गोस्पल चर्च मोती पोखरा के पास्टर एबी लाल ने प्रभु के जन्म पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक के पुरोहित रेव्ह डीआर लाल ने विश्व शांति की मंगल कामना की। बशारतपुर स्थित सेंट जान चर्च के पुरोहित रेव्ह रोशन लाल ने पवित्र शास्त्र बाइबिल का पाठ किया।
--
क्रिसमस को लेकर बाजार में गुलदस्ते व फूलों की बहार
क्रिसमस को लेकर बुधवार को बाजार भी गुलजार रहा। एक तरफ जहां लोगों ने केक, सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री आदि की खरीदारी की। वहीं फूलों व गुलदस्तों की भी खरीदारी ज्यादा रही। गुलाब के फूल भी ज्यादा बिके। वहीं गुलदस्ता लगभग 250 रुपये व इससे उपर के दामों में बिका। लोगों ने गुलाब 25 से 30 रुपये प्रति पीस खरीदा।
--
आज प्रार्थना का समय
-सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में सुबह 9:00 बजे।
-सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर में सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट ल्यूक चर्च राप्तीनगर में सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट मार्टिन चर्च खारिया पोखरा सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट जोसेफ गिरजाघर सिविल लाइंस सुबह 8:30 बजे ।
-सेंड एंथोनी चर्च धरमपुर सुबह 8:30 बजे ।
-क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक सुबह 9:30 बजे ।
-मसीही कलीसिया खरैया पोखरा सुबह 9:30 बजे।
-सेंट एंड्रयू चर्च रेलवे कॉलोनी कौवाबाग सुबह 9:00 बजे ।
-पीस टर्बनिकल चर्च मयूर विहार सुबह 10:00 बजे।
Trending Videos
- केक काट कर धूमधाम से मनाया प्रभु यीशु का जन्माेत्सव
- एक-दूसरे को दी क्रिसमस की बधाई, आज मनाया जाएगा क्रिसमस
संवाद न्यूज एजेंसी
गोरखपुर। प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां बुधवार आधी रात से शुरू हो गईं। महानगर के सेंट जॉन चर्च, क्राइस्ट चर्च, सेंट एंथोनी चर्च व सेंट जोसेफ चर्च आदि में रात नौ बजे से ही आयोजन शुरू हो गए। चर्चों में प्रार्थनाएं हुईं। आधी रात में रात 12 बजे जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो चारों ओर खुशियां छा गईं। उत्साह के साथ कैरल गायन किया गया। केक काटकर प्रभु का स्वागत किया गया। क्रिसमस की बधाइयां देने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। चर्चों में पहुंचे मसीही समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और ‘मेरी क्रिसमस’ बोलकर बधाइयां दीं। बृहस्पतिवार को क्रिसमस मनाया जाएगा।
सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ गिरजाघर में रात्रि सर्विस में फादर रोजर ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म साधारण परिवार में हुआ। वे शांति और प्रेम का संदेश लेकर दुनिया में आए। यह पर्व प्रेम, शांति, आनंद और आशा का शुभ संदेश लेकर आता है। बिशप मैथ्यू नेल्लीकुनेल्ल ने पवित्र मिस्सा में शिरकत के बाद चरनी का आशीष किया और केक काट कर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। सेंट एंथोनी चर्च धरमपुर में फादर साबू की ओर से आराधना सभा का आयोजन किया गया। विशेष पूजा में समस्त मानव जाति पर ईश्वर के आशीष के लिए प्रार्थना की गई। पवित्र मिस्सा बलिदान का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीस टर्बनिकल चर्च मयूर विहार में भव्य आयोजन किया गया। बिशप लविंग मुरार ने बताया कि प्रभु यीशु का जन्म संसार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए है। किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं इसीलिए दुनिया के प्रायः सभी देशों में ये एक साथ 25 दिसंबर को ही मनाया जाता है। इस दौरान पवित्र शास्त्र के पद लुका पर चर्चा किया।
धरमपुर स्थित सेंट थॉमस चर्च में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली। इसके अलावा सेंट मार्क चर्च स्टैंडपुर पादरी बाजार में आयोजित उत्सव के दौरान पुरोहित संजय विंसेंट ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह संसार में ईश्वर और इंसानों के बीच में मेल मिलाप करने के लिए धरती आए। इस मेल मिलाप को अपने बलिदान के द्वारा संपन्न कराया जो उनके उपर विश्वास करते हैं अनंत जीवन के वारिस होंगे। दूसरी ओर फुल गोस्पल चर्च मोती पोखरा के पास्टर एबी लाल ने प्रभु के जन्म पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक के पुरोहित रेव्ह डीआर लाल ने विश्व शांति की मंगल कामना की। बशारतपुर स्थित सेंट जान चर्च के पुरोहित रेव्ह रोशन लाल ने पवित्र शास्त्र बाइबिल का पाठ किया।
क्रिसमस को लेकर बाजार में गुलदस्ते व फूलों की बहार
क्रिसमस को लेकर बुधवार को बाजार भी गुलजार रहा। एक तरफ जहां लोगों ने केक, सांता क्लाज, क्रिसमस ट्री आदि की खरीदारी की। वहीं फूलों व गुलदस्तों की भी खरीदारी ज्यादा रही। गुलाब के फूल भी ज्यादा बिके। वहीं गुलदस्ता लगभग 250 रुपये व इससे उपर के दामों में बिका। लोगों ने गुलाब 25 से 30 रुपये प्रति पीस खरीदा।
आज प्रार्थना का समय
-सेंट जॉन चर्च बशारतपुर में सुबह 9:00 बजे।
-सेंट थॉमस चर्च धर्मपुर में सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट ल्यूक चर्च राप्तीनगर में सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट मार्टिन चर्च खारिया पोखरा सुबह 9:00 बजे ।
-सेंट जोसेफ गिरजाघर सिविल लाइंस सुबह 8:30 बजे ।
-सेंड एंथोनी चर्च धरमपुर सुबह 8:30 बजे ।
-क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक सुबह 9:30 बजे ।
-मसीही कलीसिया खरैया पोखरा सुबह 9:30 बजे।
-सेंट एंड्रयू चर्च रेलवे कॉलोनी कौवाबाग सुबह 9:00 बजे ।
-पीस टर्बनिकल चर्च मयूर विहार सुबह 10:00 बजे।
