लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Deputy CM Keshav Prasad Maurya said National Seminar at DDU will reach world through Expressway and Airport

गोरखपुर में बोले डिप्टी सीएम, एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट से दुनिया में होगी हमारी पहुंच

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 12 Dec 2020 04:16 PM IST
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। (फाइल)
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। (फाइल) - फोटो : अमर उजाला
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित मेगा सेमिनार सह वेबिनार के विनिर्माण क्षेत्र के सातवें तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस वे के जरिए शीघ्र ही हम देश के सारे महानगरों से जुड़ जाएंगे। जेवर जैसे ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कुशीनगर, अयोध्या इंटरनेशनल और अन्य एयरपोर्ट के जरिए पूरी दुनिया हमारी पहुंच में होगी।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बदले माहौल, बेहतर बुनियादी सुविधाओं और निवेश फ्रेंडली नीतियों के नाते उप्र इज ऑफ डूइंग बिजनेस में ऊंची छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंचा। आज उत्तर प्रदेश निवेशकों का पसंदीदा स्थल है।


पूर्वांचल में अधोसंरचना विकास और सौर उर्जा का उपयोग विषय पर बोलते हुए मुख्य सचिव नितीन गोकरण ने कहा कि पूर्वाचल संभाग में अनेक राजमार्ग का निर्माण अनेक उद्देश्यों को ध्यान में रख कर किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ हैं। जिसका ऊद्देश्य ग्रामीण इलाकों में छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

साथ ही साथ हर्बल मार्ग का निर्माण, प्लास्टिक मार्ग का निर्माण जिसके अन्तर्गत 27 मार्गों का निर्माण हो चुका है। जिसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। मेजर ध्यानचंद पथ का निर्माण जिसके अंतर्गत तीन मार्ग हैं। लंबाई किलोमीटर तथा जय हिन्द वीर पथ के अन्तर्गत कुल 10 मार्ग का निर्माण किया गया।

एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने कहा कि सौर ऊर्जा की संभावनाएं अपार हैं। क्योकि परंपरागत ऊर्जा स्रोतों की कमी हो रही है इसलिए लोगों को गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

लोकनिर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसपी सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की 1,16,700 किलो मीटर सड़क मार्गों के रख रखाव पर प्रतिवर्ष 1170 करोड़ रुपये विभागों द्वारा व्यय किया जाता है। इनके अलावा एमएमएमयूटी के जिला अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष प्रो श्रीराम चैरसिया ने पूर्वांचल में राजमार्गों से संबधित समस्याओं तथा उसके संबंध में सुधार हेतु सुझाव एवं समाधान पर विस्तृत प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;