{"_id":"68dcd899931de003760de001","slug":"fake-currency-is-being-traded-using-insta-ids-in-gorakhpur-1-5-million-fake-notes-were-seized-in-basti-2025-10-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एक लाख के बदले पांच लाख: सोशल मीडिया पर जाली नोट का धंधा, इंस्टाग्राम पर खुलेआम हो रही सौदेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक लाख के बदले पांच लाख: सोशल मीडिया पर जाली नोट का धंधा, इंस्टाग्राम पर खुलेआम हो रही सौदेबाजी
रोहित सिंह, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 01 Oct 2025 01:00 PM IST
सार
अमर उजाला की पड़ताल में ये तथ्य सामने आए हैं। गावंडे जगदीश नाम से इंस्टाग्राम पर संचालित की एक आईडी पर धंधेबाज जाली नोटों का सौदा करता है। रिपोर्टर ने सौदेबाज बनकर दिए नंबर (700387....) पर फोन कर संपर्क किया। धंधेबाज ने तुरंत नोटों की अदला बदली पर सहमति जता दी।
विज्ञापन
धंधेबाज की ओर से रिपोर्टर से व्हाट्सएप चैट पर भेजा वीडियो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
धंधेबाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलेआम नकली नोटों का सौदा कर रहे हैं। अलग-अलग आईडी के जरिये खुलेआम नकली नोट के सौदे का ऑफर देते हैं। जैसे ही कोई संपर्क करता है धंधेबाज एक लाख असली के बदले तीन लाख के जाली नोट की शर्त बताते हुए सैंपल में वीडियो और फोटो भेज देते हैं।
अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ही 962168....नंबर पर फोन कर जाली नोट की डील की चर्चा हुई थी। अमर उजाला की पड़ताल में ये तथ्य सामने आए हैं। गावंडे जगदीश नाम से इंस्टाग्राम पर संचालित की एक आईडी पर धंधेबाज जाली नोटों का सौदा करता है। रिपोर्टर ने सौदेबाज बनकर दिए नंबर (700387....) पर फोन कर संपर्क किया।
Trending Videos
अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ही 962168....नंबर पर फोन कर जाली नोट की डील की चर्चा हुई थी। अमर उजाला की पड़ताल में ये तथ्य सामने आए हैं। गावंडे जगदीश नाम से इंस्टाग्राम पर संचालित की एक आईडी पर धंधेबाज जाली नोटों का सौदा करता है। रिपोर्टर ने सौदेबाज बनकर दिए नंबर (700387....) पर फोन कर संपर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धंधेबाज ने तुरंत नोटों की अदला बदली पर सहमति जता दी। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल ने अपराधियों के लिए भी नया रास्ता खोल दिया है। युवा सोशल मीडिया पर जीरो इन्वेस्टमेंट डबल इनकम जैसे विज्ञापनों देखकर गलत रास्ते पर जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस बारे में की गई पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इंस्टाग्राम पर अनगिनत फर्जी अकाउंट दिखें, जो 'एक का सात', 'तीन का दस', 'पांच का पंद्रह' और 'दस का सौ' का ऑफर देते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर इस बारे में की गई पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इंस्टाग्राम पर अनगिनत फर्जी अकाउंट दिखें, जो 'एक का सात', 'तीन का दस', 'पांच का पंद्रह' और 'दस का सौ' का ऑफर देते नजर आते हैं।
ये सब नकली के बदले असली के भाव हैं। जैसे, 'एक का सात', मतलब एक नोट असली दो और सात नोट नकली लो। मतलब अगर आप सौ के नोटों का एक बंडल मतलब दस हजार देते हैं तो बदले में आपको सात बंडल यानी 70 हजार के नकली नोट मिलेंगे। ऐसे ही बातचीत में एक लाख असली नोटों के बदले पांच लाख रुपये नकली का ऑफर भी सामने आया। नोट पहुंचाने का पूरा रिस्क धंधेबाज खुद उठाने को तैयार हैं।
जमीन की खरीद बिक्री में होता है प्रयोग
धंधेबाज जाली नोट खपाने का तरीका भी बताते हैं। पेट्रोल पम्प पर ईंधन लेते और दुकानों से सामान लेते हुए नकली नोट खपाने का वीडियो भी शेयर करते हैं। बताते हैं कि कैसे आसानी से जाली नोट खपाए जा रहे हैं। ठेकेदार अपने मजदूर, पेट्रोल पंप, ढाबे और शराब की दुकान में इसे खपाते हैं।
धंधेबाज जाली नोट खपाने का तरीका भी बताते हैं। पेट्रोल पम्प पर ईंधन लेते और दुकानों से सामान लेते हुए नकली नोट खपाने का वीडियो भी शेयर करते हैं। बताते हैं कि कैसे आसानी से जाली नोट खपाए जा रहे हैं। ठेकेदार अपने मजदूर, पेट्रोल पंप, ढाबे और शराब की दुकान में इसे खपाते हैं।
इसके अलावा अवैध तरीके से जमीन का सौदा करने वाले भी इस धंधे में शामिल हो रहे हैं। सर्किल मूल्य के सापेक्ष जो रुपये जमीन के मालिक के बैंक खाते में देने होते हैं, काला धन नकद देना होता है। ऐसे में इन नोटों का प्रयोग ऐसी सौदेबाजी में भी खूब हो रहा है।
...नोट भेजने का पूरा जिम्मा हमारा
रिपोर्टर - हेलो, जगदीश भाई, अभी इंस्टा पर रील देखा है, नोट बदली हो जाएगा
धंधेबाज- हां भाई, हो जाएगा, लेते आना महराष्ट्र में दफ्तर है
रिपोर्टर- अभी नोट मंगाया था, लेकिन नकली वाले नोट में भी चूरन वाला दे दिया था, असली नोट होगा न नकली
धंधेबाज- भाई, सामने आकर बैठ जाना और जांच करने के बाद इत्मिनान से आमने-सामने चेक करना और ले जाना, नहीं तो मैं अपने रास्ता-तुम अपने रास्त
रिपोर्टर - हेलो, जगदीश भाई, अभी इंस्टा पर रील देखा है, नोट बदली हो जाएगा
धंधेबाज- हां भाई, हो जाएगा, लेते आना महराष्ट्र में दफ्तर है
रिपोर्टर- अभी नोट मंगाया था, लेकिन नकली वाले नोट में भी चूरन वाला दे दिया था, असली नोट होगा न नकली
धंधेबाज- भाई, सामने आकर बैठ जाना और जांच करने के बाद इत्मिनान से आमने-सामने चेक करना और ले जाना, नहीं तो मैं अपने रास्ता-तुम अपने रास्त
रिपोर्टर- मेरा एक का तीन लाख रुपये मिलना था, गड़बड़ हो गया
धंधेबाज- मेरा एक लाख का पांच लाख रुपये है और आकर इत्मिनान से देखकर फिर ले जाना
रिपोर्टर- गोरखपुर में नोट चाहिए होगा, महराष्ट्र बहुत दूर है फंसने का डर होगा
धंधेबाज- गोरखपुर तक मेरा आदमी नोट लेकर जाएगा...हमारे लोग हैं उधर भी। नोट लेकर आने का जिम्मा तुम्हारा भेजवाने का जिम्मा हमारा। आधे देना और पूरा गोरखपुर में लेने के बाद असली वाला पूरा कर देना।
धंधेबाज- मेरा एक लाख का पांच लाख रुपये है और आकर इत्मिनान से देखकर फिर ले जाना
रिपोर्टर- गोरखपुर में नोट चाहिए होगा, महराष्ट्र बहुत दूर है फंसने का डर होगा
धंधेबाज- गोरखपुर तक मेरा आदमी नोट लेकर जाएगा...हमारे लोग हैं उधर भी। नोट लेकर आने का जिम्मा तुम्हारा भेजवाने का जिम्मा हमारा। आधे देना और पूरा गोरखपुर में लेने के बाद असली वाला पूरा कर देना।
रिपोर्टर- कोई हो तो सीधे गोरखपुर ही भेज दो तो यहां अदला-बदली कर लें
धंधेबाज- पहले रुपये भेजवा दो या लेकर आ जाओ....पार्सल से भी भेजवा दूंगा, परेशान न हो पूरा जिम्मा मेरा है। ये देखो सैंपल भेज रहा हूं, पहले देख लो।
धंधेबाज- पहले रुपये भेजवा दो या लेकर आ जाओ....पार्सल से भी भेजवा दूंगा, परेशान न हो पूरा जिम्मा मेरा है। ये देखो सैंपल भेज रहा हूं, पहले देख लो।