सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur

फर्जी IPS की कहानी: शनि की हर करतूत में शामिल थी दूसरी पत्नी, छोटा भाई भी जमाता था धौंस; लालच के जाल में फंसा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 22 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार

फर्जी आईपीएस बनकर ठगी का आरोपी शनि शर्मा जाति बदलकर लोगों गुमराह करता था। उसका पूरा परिवार पांडेय लिखता है और वह अपने नाम के आगे शर्मा खिलता है। यहीं नहीं शहर के एक थाने में शनि ने खुद को आईपीएस बताकर हाजिरी लगाई थी। 
 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
Fake IPS - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर में फर्जी आईपीएस शनि शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने लालच का जाल बुना था। पुलिस ने पहली पत्नी के जरिये उसे काॅल कराकर मासूम को छोड़ने के एवज में जेवर और दूसरी पत्नी से शैक्षणिक प्रमाणपत्र और प्राथमिकी वापस लेने का लालच देकर आधे घंटे तक मोबाइल पर लगातार बात करवाई गई। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उसे दबोच लिया गया था। 
Trending Videos


इसके बाद मासूम को उसके चंगुल से आजाद कर उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया था। शनि शर्मा शादीशुदा होने के बाद भी बड़हलगंज निवासी अमृता से प्रेम विवाह कर लिया था। शनि की दूसरी से नाराज पहली पत्नी पूजा अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उस दौरान पूजा ने अपने जेवरात और अमृता के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी अपने साथ लेते गई थी। मायके पहुंचते ही पूजा ने शनि, सास और देवर पर घरेलू हिंसा समेत तीन प्राथमिकी दर्ज करा दी। 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इससे नाराज शनि ने आजाद नगर निवासी अपनी साली राधा गुप्ता के मासूम बेटे अगस्तय का दिसंबर 2024 में अपहरण कर नेपाल भाग गया था। अगस्तय को वापस करने के एवज में वह पहली पत्नी से जेवरात, दूसरी पत्नी के शैक्षणिक प्रमाणपत्र और प्राथमिकी वापस करने की मांग की।

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
आरोपी शनि का भाई राकेश पांडेय - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मामला संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन चौकी प्रभारी नितिन श्रीवास्तव ने पूजा के जरिये शनि को पकड़ने की योजना बनाई। इसके तहत एक टीम नेपाल बॉर्डर पहुंची। जहां पहली पत्नी पूजा से मोबाइल पर लगातार आधे घंटे तक बातचीत कर उसे फंसाया। 
 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस शनि का भाई राकेश पांडेय - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके बाद शनि शर्मा को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। हालांकि राधा ने खुद के बेटे को सकुशल पाकर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया। इसके चलते उसे जमानत मिल गई। इसके बाद से वह लगातार धमकी देने लगा था। शनि के रवैये से तंग आकर पूजा ने कई बार पीपीगंज थाने में शिकायत की, लेकिन तत्कालीन थानाप्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
पुलिस वालों के साथ बैठा फर्जी आईपीएस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दूसरी पत्नी कमरे में ताला बंद कर हुई गायब
शनि शर्मा की दूसरी पत्नी अमृता अचानक अपने कमरे में ताला लगाकर गायब हो गई। शनि की मां पूनम शर्मा ने बताया कि पुलिस और पड़ोसियों को सूचित किया गया। पहली पत्नी पूजा ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पीपीगंज पुलिस से मदद मांगी।

 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
पुलिस वालों के साथ खाना खाते फर्जी आईपीएस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दूसरी पत्नी शनि की हर करतूत में थी शामिल, छोटा भाई भी जमाता था धौंस
फर्जी आईपीएस बनकर ठगी का आरोपी शनि शर्मा जाति बदलकर लोगों गुमराह करता था। उसका पूरा परिवार पांडेय लिखता है और वह अपने नाम के आगे शर्मा खिलता है। यहीं नहीं शहर के एक थाने में शनि ने खुद को आईपीएस बताकर हाजिरी लगाई थी। 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस दूसरी पत्नी के साथ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चोरी की कारों में फर्राटा भरते हुए शहर के कई लोगों को डराकर रुपये ऐंठे। दूसरी पत्नी अमृता, शनि की हर करतूत में शामिल रही। छोटा भाई राकेश भी धौंस जमाकर ठगी करता था। इसका पर्दाफाश पुलिस की जांच में हुआ है। छोटा भाई राकेश भी लोगों को डराकर और फर्जी पहचान बनाकर ठगी करता था। 

 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
पीड़ित परमात्मा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनि की दूसरी पत्नी अमृता गलत कामों में शाामिल थी। पुलिस अब अमृता की भूमिका भी खंगाल रही है। विवेचना में उसका नाम शामिल करने की तैयारी कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश कभी बिजली विभाग का बाबू तो कभी खुद को दरोगा बताकर लोगों को ठगता था। 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
आरोपी फर्जी आईपीएस और पीड़ित - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
23 सितंबर 2025 को राकेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया। फोटो में शनि शर्मा एक दरोगा और दो कांस्टेबलों के साथ रेस्टोरेंट में चाय-नाश्ता करते दिखाई दे रहा था। इस फोटो का इस्तेमाल शनि लोगों को अपनी वास्तविकता से दूर ले जाकर ठगी करने के लिए करता था। 
 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस का भाई और पीड़ित - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनि की पत्नी ने खुद इस ठगी का पर्दाफाश किया। उसने बताया कि बड़ा भाई फर्जी आईपीएस बनकर और छोटा भाई विभिन्न बहानों से लोगों को ठगा करता था। यह परिवार लंबे समय से ठगी और धोखाधड़ी में लिप्त था।

 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस और उसका भाई - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
छोटा भाई करता था ठगी, जा चुका है जेल
पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2020 में शनि के छोटे भाई राकेश पांडेय ने पड़ोस के गांव की एक किशोरी को इतना परेशान किया कि उसने सुसाइड कर लिया। मामले में राकेश को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था।
 

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
पुलिस की वर्दी पहनें और पुलिस वालों के साथ खाना खाते - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हालांकि आठ माह बाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह बाहर आया और शनि के साथ ठगी में जुट गया। इसके अलावा वर्ष 2022 में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने भी उनके घर पर छापा मारा था, लेकिन राकेश भाग निकलने में कामयाब रहा।

fake IPS officer story His second wife was involved in all of Shani misdeeds Gorakhpur
फर्जी आईपीएस और शादी के बाद दूसरी पत्नी के साथ - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यदि कोई पीड़ित सामने आता है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।- ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी नार्थ
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed