{"_id":"6149e35a8ebc3ec9087fd964","slug":"firing-in-dispute-over-bike-removal-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: बाइक हटाने के विवाद में फायरिंग, पेट को छू कर निकली गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: बाइक हटाने के विवाद में फायरिंग, पेट को छू कर निकली गोली
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 21 Sep 2021 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार
बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान एक युवक के पेट को छूते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने घटना स्थल से एक 32 बोर का खोखा बरामद कर जांच पड़ताल कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के झुगिया बाजार स्थित ग्राम मुडिला उर्फ मुड़ेरा में मंगलवार को 1.30 बजे बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के युवक के बुलाने पर पहुंचे कुछ लोगों ने दो सगे भाई एवं उसके चाची को मारपीट कर घायल कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
इस दौरान फायरिंग की गई है जो एक युवक के पेट को छूते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने घटना स्थल से एक 32 बोर का खोखा बरामद कर जांच पड़ताल कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के मुताबिक, घायल मंजूर अली ने दिए तहरीर में लिखा है कि दिन के डेढ़ बजे के आसपास घर के पास खड़ी चार पहिया वाहन को मोड़ रहा था। पीछे पिकअप मौजूद थी। पीछे से गांव के गोलू की बाइक खड़ी थी जब मैंने उसे हटाने के लिये कहा तो पुराने रंजिश को लेकर मुझसे विवाद पर आमादा हो गया।
देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया। उसी बीच गोलू ने फोन कर इरफान, सुल्तान, अमजद अली एवं पग्गुल को बुलाकर मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग जुट गए उसी बीच एक युवक ने टारगेट कर फायर कर दिया। गोली पेट के बगल से निकल गई, मारपीट में मेरे छोटे भाई इस्तियाक अली एवं मेरी चाची शकीला को भी चोटे आई हैं।