{"_id":"60af54a88ebc3ea39d189081","slug":"five-injured-including-groom-and-bride-after-overturning-car-in-kushinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुशीनगर: कार पलटने से दूल्हा-दुल्हन समेत पांच घायल, बिहार से शादी कर लौट रहे थे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुशीनगर: कार पलटने से दूल्हा-दुल्हन समेत पांच घायल, बिहार से शादी कर लौट रहे थे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 27 May 2021 01:43 PM IST
विज्ञापन

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला।
बिहार से दुल्हन लेकर आ रही कार गुरुवार की सुबह अनियंत्रित होकर पनियहवा पुल की रेंलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दूल्हा-दुल्हन व चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार, पडरौना कोतवाली के नाहर छपरा गांव निवासी बसंत चौहान की शादी बिहार के बगहा थाना क्षेत्र के गोईती गांव निवासी छोटेलाल चौहान की पुत्री सबिता से बुधवार को हुई।
गुरुवार को सुबह विदाई कराकर कार से दूल्हा-दुल्हन आ रहे थे। कार गंडक नदी के पनियहवा पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। कार में सवार दुल्हन सबिता व दूल्हा बसंत के अलावा दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला व बच्ची तथा चालक कार में फंस गए।
सूचना पर खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी के दीवान जितेंद्र सिंह, सिपाही राघवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार, अवधेश आदि वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। तब तक बरातियों की दूसरी गाड़ी भी पहुंची गई।
परिजन दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए पडरौना लेकर गए। घायल कार चालक सहित तीन लोगों को टैंपो से अस्पताल भेजा गया।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, पडरौना कोतवाली के नाहर छपरा गांव निवासी बसंत चौहान की शादी बिहार के बगहा थाना क्षेत्र के गोईती गांव निवासी छोटेलाल चौहान की पुत्री सबिता से बुधवार को हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार को सुबह विदाई कराकर कार से दूल्हा-दुल्हन आ रहे थे। कार गंडक नदी के पनियहवा पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। पुल की रेलिंग से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। कार में सवार दुल्हन सबिता व दूल्हा बसंत के अलावा दूल्हे की रिश्तेदार एक महिला व बच्ची तथा चालक कार में फंस गए।
सूचना पर खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी के दीवान जितेंद्र सिंह, सिपाही राघवेंद्र मिश्रा, राहुल कुमार, अवधेश आदि वहां पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। तब तक बरातियों की दूसरी गाड़ी भी पहुंची गई।
परिजन दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए पडरौना लेकर गए। घायल कार चालक सहित तीन लोगों को टैंपो से अस्पताल भेजा गया।