{"_id":"6295f94efc0c4571b7662ed5","slug":"gda-to-invite-hospitals-like-max-medanta-in-khorabar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: खोराबार में मैक्स, मेदांता जैसे अस्पतालों को आमंत्रित करेगा जीडीए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: खोराबार में मैक्स, मेदांता जैसे अस्पतालों को आमंत्रित करेगा जीडीए
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 31 May 2022 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि खोराबार में प्रस्तावित टाउनशिप योजना के तहत विकसित की जाने वाली मेडिसिटी में निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके, इसी मंशा के साथ मेडिसिटी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए), खोराबार में प्रस्तावित अपनी अत्याधुनिक टाउनशिप में बड़े अस्पताल स्थापित कराने के लिए मैक्स, मेदांता और अपोलो जैसे अस्पताल प्रबंधन को आमंत्रित कर रहा है। मैक्स और अपोलो से संवाद शुरू भी हो गया है। टाउनशिप में विकसित किए जाने वाली मेडिसिटी में प्राधिकरण ने 13 अस्पतालों के लिए जगह सुरक्षित की है।

Trending Videos
जीडीए की ओर से खोराबार में करीब 170 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसके लिए ले-आउट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। प्राधिकरण जल्द ही इस योजना को लांच करने की तैयारी में है। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राधिकरण ने सुनियोजित तरीके से मेडिसिटी विकसित करने का निर्णय किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां अस्पताल एवं आवास के लिए डॉक्टरों को भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। वे अस्पताल के साथ ही वहां अपना घर भी बनवा सकते हैं। बड़े अस्पतालों के अलावा स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों को भी भूखंड मुहैया कराए जाएंगे। कई डॉक्टर, जीडीए से संपर्क कर अस्पताल खोलने की इच्छा भी जता रहे हैं।

जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह।
- फोटो : अमर उजाला।
एक हजार भूखंड विकसित करेगा जीडीए
खोराबार टाउनशिप में जीडीए, आवासीय योजना में छोटे-बड़े करीब एक हजार भूखंड विकसित करेगा। इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग की नौ परियोजनाएं भी लांच की जाएंगी, जिनमें करीब एक हजार फ्लैट भी उपलब्ध रहेंगे। अल्प आय वर्ग से लेकर उच्च आयवर्ग तक के लोगों के लिए यहां भूखंड उपलब्ध रहेंगे। जल्द ही दर भी तय हो जाएगी। साथ ही प्राधिकरण, जरूरतमंद लोगों के लिए पीएम आवास योजना के तहत वन बीएचके के करीब एक हजार फ्लैट भी बनाएगा।जीडीए उपाध्यक्ष प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि खोराबार में प्रस्तावित टाउनशिप योजना के तहत विकसित की जाने वाली मेडिसिटी में निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके, इसी मंशा के साथ मेडिसिटी में भूखंड आवंटित किए जाएंगे। मैक्स, मेदांता जैसे कई बड़े प्रबंधन से बात चल रही है।