{"_id":"695eaaddf423bbb84e0a3185","slug":"gorakhpur-festival-tourism-minister-will-inaugurate-it-cm-will-conclude-it-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1190494-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर महोत्सव: पर्यटन मंत्री करेंगे शुभारंभ,CM के हाथों होगा समापन- बॉलीवुड नाइट में बादशाह बिखेरेंगे जलवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर महोत्सव: पर्यटन मंत्री करेंगे शुभारंभ,CM के हाथों होगा समापन- बॉलीवुड नाइट में बादशाह बिखेरेंगे जलवा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
12 जनवरी को वनटांगिया फैशन शो का आयोजन सुगम सिंह शेखावत और टीम की ओर से किया जाएगा। इस दौरान सुरभी सिंह, मानसी, अनन्या सहित अन्य कलाकारों की ओर से विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह शाम भोजपुरी संगीत प्रेमियों के नाम रहेगी। भोजपुरी नाइट में स्टार पवन सिंह को आमंत्रित किया गया है।
गोरखपुर महोत्सव के लिए मंच तैयार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
11 जनवरी से चंपा देवी पार्क में शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्सव का खाका तैयार कर लिया गया है। बुधवार को महोत्सव से जुड़े सभी कार्यक्रमों की समय सहित तिथिवार जानकारी जारी कर दी गई। इसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समापन समारोह में शामिल होंगे।
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से ही कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। पहले दिन आईटीएम और बीआईटी गीडा के छात्रों की ओर से ‘हैकाथॉन’ का आयोजन किया जाएगा, जो प्रतिदिन आयोजित होगा। इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से ज्ञानवर्धक ‘गोष्ठी’ आयोजित होगी।
Trending Videos
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से ही कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो जाएगी। पहले दिन आईटीएम और बीआईटी गीडा के छात्रों की ओर से ‘हैकाथॉन’ का आयोजन किया जाएगा, जो प्रतिदिन आयोजित होगा। इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से ज्ञानवर्धक ‘गोष्ठी’ आयोजित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए ‘सबरंग’ और ‘लोकरंग’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें लखनऊ की श्रृष्टि सिंह परिहार, मुंबई की रमिंदर खुराना (ओडिसी नृत्य) और गोरखपुर की ऋतु सर्राफ, राम दरश शर्मा व बृज किशोर त्रिपाठी जैसी प्रतिभाएं नजर आएंगी। गायक वरुण जैन व कनिष्ठा पुरी अपनी प्रस्तुति से महोत्सव का मंच सजाएंगे।
12 जनवरी को वनटांगिया फैशन शो का आयोजन सुगम सिंह शेखावत और टीम की ओर से किया जाएगा। इस दौरान सुरभी सिंह, मानसी, अनन्या सहित अन्य कलाकारों की ओर से विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह शाम भोजपुरी संगीत प्रेमियों के नाम रहेगी।
12 जनवरी को वनटांगिया फैशन शो का आयोजन सुगम सिंह शेखावत और टीम की ओर से किया जाएगा। इस दौरान सुरभी सिंह, मानसी, अनन्या सहित अन्य कलाकारों की ओर से विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह शाम भोजपुरी संगीत प्रेमियों के नाम रहेगी।
भोजपुरी नाइट में स्टार पवन सिंह को आमंत्रित किया गया है। अपने धमाकेदार गीतों और दमदार आवाज के लिए मशहूर पवन सिंह मंच से भोजपुरी तड़का लगाने के साथ सुपर हिट गीतों से भोजपुरी नाइट को यादगार बनाएंगे। महोत्सव के तीसरे दिन यानी 13 जनवरी को बाॅलीवुड नाइट के मंच पर बादशाह मौजूद रहेंगे। वह अपने अपने हिट रैप और पार्टी गीतों से श्रोताओं को लुभाएंगे।
महोत्सव के समापन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके लिए हाल ही में भाजपा विधायक बनीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर रहेंगी। मैथिली ठाकुर भजन के साथ-साथ संस्कार गीतों की प्रस्तुति भी देंगी। उनके सुरों की गूंज के बीच महोत्सव का समापन होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम योगी कुछ देर तक भजन संध्या का आनंद भी लेंगे।
महोत्सव के समापन अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इसके लिए हाल ही में भाजपा विधायक बनीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर रहेंगी। मैथिली ठाकुर भजन के साथ-साथ संस्कार गीतों की प्रस्तुति भी देंगी। उनके सुरों की गूंज के बीच महोत्सव का समापन होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम योगी कुछ देर तक भजन संध्या का आनंद भी लेंगे।