{"_id":"681d15e4e4eae4354f0b7cfd","slug":"gorakhpur-news-a-woman-from-meerut-was-duped-by-sending-money-to-an-acquaintances-account-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-928893-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: मेरठ की महिला से परिचित के खाते में रुपये मंगाकर की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: मेरठ की महिला से परिचित के खाते में रुपये मंगाकर की ठगी
विज्ञापन


Trending Videos
गोरखपुर। गगहा इलाके के कोठा गांव निवासी प्रभाकर मौर्य ने बुधवार को दो परिचितों बसुडीहा निवासी अब्दुल कादिर और उसके भाई अब्दुल रहमान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने मेरठ की महिला से धोखाधड़ी कर उनके खाते में रुपये मंगाए थे। कोर्ट के आदेश पर गगहा और साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर ठगी के इस मामले की जांच कर रही है।
प्रभाकर मौर्य के अनुसार, अचानक खाता बंद होने पर वह बैंक गए। इस पर मेरठ में महिला के साथ हुई जालसाजी का हवाला देते हुए खाता बंद करने की बात बताई गई। इसके बाद दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कराने के लिए कई बार थाने गए। सुनवाई नहीं होने पर सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद गगहा थाने में केस दर्ज करके एसआई विकास सिंह को जांच सौंपी गई। वहीं इस मामले में साइबर थाने की पुलिस भी जांच कर रही है।
पीड़ित प्रभाकर ने तहरीर के जरिये बताया कि गांव में एक निजी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं। इससे अटैच बैंक का खाता तीन सितंबर को अचानक बंद कर दिया गया। हाटा बुजुर्ग स्थित बैंक जाकर खाता बंद होने का कारण पूछा। तब पता चला कि परिचित अब्दुल कादिर और उसके भाई अब्दुल रहमान ने मेरठ की महिला से ठगी कर 3.82 लाख रुपये उनके बैंक खाते में मंगाए थे। इसके बाद धोखे में रखकर दोनों ने उनसे चेक लेकर रुपये भी निकाल लिए। उन्होंने दोनों आरोपियों का रुपये निकालते सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग बैंक में सुरक्षित रखने के लिए एक पत्र दिया है। इसके अलावा चेक नंबर भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है।क
विज्ञापन
Trending Videos
प्रभाकर मौर्य के अनुसार, अचानक खाता बंद होने पर वह बैंक गए। इस पर मेरठ में महिला के साथ हुई जालसाजी का हवाला देते हुए खाता बंद करने की बात बताई गई। इसके बाद दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कराने के लिए कई बार थाने गए। सुनवाई नहीं होने पर सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद गगहा थाने में केस दर्ज करके एसआई विकास सिंह को जांच सौंपी गई। वहीं इस मामले में साइबर थाने की पुलिस भी जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित प्रभाकर ने तहरीर के जरिये बताया कि गांव में एक निजी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हैं। इससे अटैच बैंक का खाता तीन सितंबर को अचानक बंद कर दिया गया। हाटा बुजुर्ग स्थित बैंक जाकर खाता बंद होने का कारण पूछा। तब पता चला कि परिचित अब्दुल कादिर और उसके भाई अब्दुल रहमान ने मेरठ की महिला से ठगी कर 3.82 लाख रुपये उनके बैंक खाते में मंगाए थे। इसके बाद धोखे में रखकर दोनों ने उनसे चेक लेकर रुपये भी निकाल लिए। उन्होंने दोनों आरोपियों का रुपये निकालते सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग बैंक में सुरक्षित रखने के लिए एक पत्र दिया है। इसके अलावा चेक नंबर भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध करा दिया है।क