{"_id":"68c5ce942c9f9595ce003d35","slug":"gorakhpur-news-action-on-patient-mafiaanother-ambulance-seized-near-brd-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1069615-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मरीज माफिया पर एक्शन: गोरखपुर BRD के पास एक और एंबुलेंस सीज, SP City भी कर चुके हैं परिसर में ही कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मरीज माफिया पर एक्शन: गोरखपुर BRD के पास एक और एंबुलेंस सीज, SP City भी कर चुके हैं परिसर में ही कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
सार
हाल ही में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और एडीएम सिटी की संयुक्त कार्रवाई में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास से पांच एंबुलेंस सीज की गई थीं। ये सभी बिना पंजीकरण के और नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रही थीं। दो एंबुलेंस का तो आरटीओ में रिकॉर्ड भी नहीं मिला।

थाने में खड़ी सीज एंबुलेंस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज गेट के पास खड़ी एक संदिग्ध एंबुलेंस को सीज कर दिया। वाहन चालक आफताब गाड़ी से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। कुछ दिनों पहले भी पांच एंबुलेंस सीज की गई थीं।
कार्यवाहक चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चाय की दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पूछताछ के दौरान चालक वाहन खड़ा करने का संतोषजनक कारण भी नहीं बता पाया। कागजात नहीं होने पर एंबुलेंस को तत्काल सीज कर थाने भिजवा दिया गया।
हाल ही में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और एडीएम सिटी की संयुक्त कार्रवाई में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास से पांच एंबुलेंस सीज की गई थीं। ये सभी बिना पंजीकरण के और नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रही थीं। दो एंबुलेंस का तो आरटीओ में रिकॉर्ड भी नहीं मिला।
इस संबंध में आरटीओ और सीएमओ को रिपोर्ट भी भेजी गई थी। पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के आसपास संदिग्ध वाहनों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।

Trending Videos
कार्यवाहक चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चाय की दुकान के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। पूछताछ के दौरान चालक वाहन खड़ा करने का संतोषजनक कारण भी नहीं बता पाया। कागजात नहीं होने पर एंबुलेंस को तत्काल सीज कर थाने भिजवा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाल ही में एसपी सिटी अभिनव त्यागी और एडीएम सिटी की संयुक्त कार्रवाई में बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास से पांच एंबुलेंस सीज की गई थीं। ये सभी बिना पंजीकरण के और नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रही थीं। दो एंबुलेंस का तो आरटीओ में रिकॉर्ड भी नहीं मिला।
इस संबंध में आरटीओ और सीएमओ को रिपोर्ट भी भेजी गई थी। पुलिस का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के आसपास संदिग्ध वाहनों की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।