{"_id":"68c5d0b02c2194bf62025c6a","slug":"gorakhpur-news-attacked-with-blade-for-asking-for-money-for-phulki-arrested-gorakhpur-news-c-7-1-gkp1062-1070446-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर में फुल्की बेचने वाले पर हमला: पहले फुल्की खाया...फेरी वाले ने मांगे रुपये, ब्लेड मार कर दिया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर में फुल्की बेचने वाले पर हमला: पहले फुल्की खाया...फेरी वाले ने मांगे रुपये, ब्लेड मार कर दिया घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:44 AM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार की शाम करीब सात बजे हुमायूंपुर का रहने वाला विशाल पासवान उनके ठेले पर फुल्की खाने पहुंचा। खाने के बाद जब भानू ने रुपये मांगे तो विवाद करने लगा। विरोध करने पर विशाल ने जेब से ब्लेड निकाल भानू के गले पर वार कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास शनिवार की शाम फुल्की के रुपये मांगने पर मनबढ़ ने फेरीवाले के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। खून से लतपथ वह नीचे गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फेरीवाले की पहचान झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव निवासी भानू गौतम के रूप में हुई है। भानू गोरखनाथ के हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखनाथ पुल के पास किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहने के साथ ही फुल्की बेचता है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम करीब सात बजे हुमायूंपुर का रहने वाला विशाल पासवान उनके ठेले पर फुल्की खाने पहुंचा। खाने के बाद जब भानू ने रुपये मांगे तो विवाद करने लगा। विरोध करने पर विशाल ने जेब से ब्लेड निकाल भानू के गले पर वार कर दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हत्या की काेशिश करने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Trending Videos
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फेरीवाले की पहचान झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव निवासी भानू गौतम के रूप में हुई है। भानू गोरखनाथ के हुमायूंपुर उत्तरी, गोरखनाथ पुल के पास किराए पर कमरा लेकर परिवार के साथ रहने के साथ ही फुल्की बेचता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम करीब सात बजे हुमायूंपुर का रहने वाला विशाल पासवान उनके ठेले पर फुल्की खाने पहुंचा। खाने के बाद जब भानू ने रुपये मांगे तो विवाद करने लगा। विरोध करने पर विशाल ने जेब से ब्लेड निकाल भानू के गले पर वार कर दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हत्या की काेशिश करने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।