{"_id":"68c5d432c9f51dbc7f057f20","slug":"gorakhpur-news-bhabhi-accused-of-making-a-video-and-making-it-viral-case-registered-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1069658-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: 'मैं, नहा रही थी और बना लिया वीडियो'- भाभी पर लगाए ये गंभीर आरोप- केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: 'मैं, नहा रही थी और बना लिया वीडियो'- भाभी पर लगाए ये गंभीर आरोप- केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोला
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने आरोप लगाया कि वह स्नानघर में स्नान कर रही थी, तभी झरोखे से उसकी भाभी ने वीडियो बना लिया और छह सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर वायरल कर दिया। जब उसने विरोध किया तो भाभी गाली-गलौज करने लगी और भाई ने भी उसका समर्थन किया।

सांकेतिक
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र की महिला ने अपनी ही भाभी पर स्नान करने के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भईया व भाभी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
महिला ने आरोप लगाया कि वह स्नानघर में स्नान कर रही थी, तभी झरोखे से उसकी भाभी ने वीडियो बना लिया और छह सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर वायरल कर दिया। जब उसने विरोध किया तो भाभी गाली-गलौज करने लगी और भाई ने भी उसका समर्थन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के अनुसार, मामले को लेकर दस सितंबर को दोपहर में फिर से बहस हुई तो भाई-भाभी ने मारपीट की कोशिश की। महिला का कहना है कि अब जब भी वह स्नान करने जाती है, आरोपी मोबाइल लेकर वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे वह भयभीत है। थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संवाद