{"_id":"68c5d4b03526440a0202c375","slug":"gorakhpur-news-case-registered-in-the-case-of-molestation-of-a-soldiers-daughter-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1069805-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सैन्यकर्मी की बेटी से छेड़खानी के मामले में केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सैन्यकर्मी की बेटी से छेड़खानी के मामले में केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
आरोपी युवक ने भी बंधक बनाकर मारपीट करने का लगाया आरोप
गुलहरिया। थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी की बेटी से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक ने भी युवती के परिजनों पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि सात सितंबर की रात वह मां और बहन के साथ घर पर सो रही थी। देर रात करीब डेढ़ बजे चिलुआताल के मुहम्मपुर निवासी सर्वेंद्र यादव दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ चलने का दबाव बनाया। मामले की सूचना महिला हेल्पलाइन को दी गई, लेकिन रिश्तेदारी के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं हो पाई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से सर्वेंद्र और उसके पिता लगातार धमकी दे रहे थे। बृहस्पतिवार को आरोपी ने उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दी तो उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इधर, आरोपी सर्वेंद्र का आरोप है कि 8 सितंबर को उसके एक रिश्तेदार ने बातचीत के बहाने बुलाया और उसे गालियां देकर लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सर्वेंद्र और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सात ही सर्वेंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
गुलहरिया। थाना क्षेत्र में सैन्यकर्मी की बेटी से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी युवक ने भी युवती के परिजनों पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि सात सितंबर की रात वह मां और बहन के साथ घर पर सो रही थी। देर रात करीब डेढ़ बजे चिलुआताल के मुहम्मपुर निवासी सर्वेंद्र यादव दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ चलने का दबाव बनाया। मामले की सूचना महिला हेल्पलाइन को दी गई, लेकिन रिश्तेदारी के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं हो पाई। पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से सर्वेंद्र और उसके पिता लगातार धमकी दे रहे थे। बृहस्पतिवार को आरोपी ने उसे घर से उठा ले जाने की धमकी दी तो उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, आरोपी सर्वेंद्र का आरोप है कि 8 सितंबर को उसके एक रिश्तेदार ने बातचीत के बहाने बुलाया और उसे गालियां देकर लाठी-डंडों से पीटा गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर सर्वेंद्र और उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सात ही सर्वेंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।