सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur News: Colleges are luring students with offers ranging from attendance discounts to assignment management.

Gorakhpur News: नकहा जंगल-बढ़नी डबल लाइन के लिए सर्वे पूरा...तैयार हो रही डीपीआर

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
Gorakhpur News: Colleges are luring students with offers ranging from attendance discounts to assignment management.
विज्ञापन
बिहार से आने वाली ट्रेनों को लखनऊ-दिल्ली जाने के लिए मिलेगा वैकल्पिक रूट
loader




गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर को गोंडा से जोड़ती है यह लाइन



गोरखपुर। नकहा जंगल-बढ़नी-गोंडा (215 किमी) रेल ट्रैक पर डबल लाइन बिछाने के लिए लिडार सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके बाद स्वीकृति के लिए इसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल डबल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इस लाइन के बिछ जाने से बिहार से आने वाली ट्रेनों को लखनऊ-दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक रूट मिलेगा।



वित्तीय वर्ष में 2025-26 में इस रेल लाइन के दोहरीकरण को रेल बजट में मंजूरी मिली थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) सर्वे के लिए 4.13 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए। मई में लिडार सर्वे शुरू कर दिया गया था। रेलवे ट्रैक की विस्तृत थ्री डी मैपिंग और विश्लेषण करने के बाद सर्वे करने वाली एजेंसी अपनी रिपोर्ट रेल प्रशासन को सौंप दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




इसके आधार पर अब अधिकारी डीपीआर तैयार करवा रहे हैं। डीपीआर तैयार होने के बद बजट की स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।



नकहा जंगल-बढ़नी-गोंडा रेल लाइन तीन जिलों गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर को गोंडा से जोड़ती है। इस रूट पर गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, गोमतीनगर इंटरसिटी सहित 12 ट्रेनें चल रही हैं। इस रूट पर मालगाड़ियां भी चल रही हैं। सिंगल रूट होने के चलते ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। डबल लाइन होने के बाद गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों का मार्ग विस्तार कर बढ़नी से चलाने की तैयारी है।



वर्जन



गोंडा से नकहा जंगल वाया आनंदनगर-बढ़नी के डबल लाइन के लिए लिडार सर्वे का काम पूरा हो गया है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। स्वीकृति के लिए डीपीआर रेलवे बोर्ड भेजी जाएगी।



-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed