{"_id":"68bb4b126ca789e82a0f9660","slug":"gorakhpur-news-dead-body-of-a-youth-found-in-an-empty-plot-burn-marks-on-hands-and-feet-deep-wounds-on-the-chest-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1061012-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खाली प्लाट में मिला युवक का शव, हाथ-पैर पर जलने के निशान; सीने पर गहरे घाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खाली प्लाट में मिला युवक का शव, हाथ-पैर पर जलने के निशान; सीने पर गहरे घाव
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 06 Sep 2025 02:11 AM IST
सार
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लाट से सुबह आठ बजे दुर्गंध आने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। उसके दोनों हाथों पर जलने के निशान थे। सीने पर किसी नुकीले हथियार से चोट के गहरे घाव बने हुए थे।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर मसहवा टोला में शुक्रवार सुबह खाली प्लाट में एक 30 वर्षीय युवक का मिला। दुर्गंध आने पर अनहोनी की आशंका पर स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लाट से सुबह आठ बजे दुर्गंध आने पर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। उसके दोनों हाथों पर जलने के निशान थे। सीने पर किसी नुकीले हथियार से चोट के गहरे घाव बने हुए थे। चेहरा सूज जाने से पहचान नहीं हो सकी। शरीर पर नीला शर्ट व काला पैंट था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर पहुंची गोरखनाथ पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद जिले के सभी थानेदारों के साथ ही आसपास के जिलों की पुलिस को तस्वीर भेजी गई। हाल के दिनों लापता हुए लोगों के बारे में भी छानबीन की जा रही है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही गुत्थी सुलझा ली जाएगी।