{"_id":"68c5d1d17294e7ebe70ddb38","slug":"gorakhpur-news-dispute-over-irrigation-of-fields-youth-attacked-with-knife-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1069668-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: खेत की सिंचाई को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: खेत की सिंचाई को लेकर विवाद, युवक पर चाकू से हमला
विज्ञापन

विज्ञापन
हरपुर-बुदहट। ग्राम पंचायत कटाईटिकर में ताल से खेत में पानी चलाने पर नाराज राजनाथ गौड़ ने शुक्रवार को कृष्ण कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
कटाईटिकर निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि 5 सितंबर को अपने धान की फसल की सिंचाई गांव के ताल से की थी। इसी बात को लेकर गांव के ही राजनाथ गौड़ ने उससे रंजिश पाल ली। पीड़ित के अनुसार, 12 सितंबर (शुक्रवार) की शाम करीब पांच बजे वह किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान राजनाथ गौड़ ने रास्ते में उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने चाकू निकालकर पेट में वार कर दिया। हमले से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। थाना हरपुर-बुदहट पुलिस ने पीड़ित कृष्ण कुमार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। थानाप्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद

Trending Videos
कटाईटिकर निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि 5 सितंबर को अपने धान की फसल की सिंचाई गांव के ताल से की थी। इसी बात को लेकर गांव के ही राजनाथ गौड़ ने उससे रंजिश पाल ली। पीड़ित के अनुसार, 12 सितंबर (शुक्रवार) की शाम करीब पांच बजे वह किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान राजनाथ गौड़ ने रास्ते में उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने चाकू निकालकर पेट में वार कर दिया। हमले से वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। थाना हरपुर-बुदहट पुलिस ने पीड़ित कृष्ण कुमार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। थानाप्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन