{"_id":"68c5d102148a39e4f508fcea","slug":"gorakhpur-news-heavy-firing-on-engineers-car-near-deoria-bypass-turn-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1070268-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: कार खड़ी कर इस शो रुम के अंदर गए इंजीनियर, बाहर खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग- दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: कार खड़ी कर इस शो रुम के अंदर गए इंजीनियर, बाहर खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग- दहशत
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
सार
देवरिया के मूल निवासी प्रशांत सिंह गोरखपुर के गीता वाटिका में रहते हैं। शनिवार शाम वे हनुमान मंदिर के पास स्थित एक शोरूम में कार बाहर खड़ी कर टाइल्स देखने गए थे। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने शोरूम के अंदर आकर बताया कि किसी ने कार पर फायरिंग कर दी है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास मोड़ पर हनुमान मंदिर के पास शनिवार शाम फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आरोप है कि पाम पैराडाइज में तैनात इंजीनियर प्रशांत सिंह की कार पर अज्ञात बदमाश ने ताबड़तोड़ दो गोलियां चला दीं।

Trending Videos
दुकान में टाइल्स देख रहे प्रशांत जानकारी पर बाहर आए तो कार पर गोलियां लगने पर सहम गए। घटना की सूचना पर पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रशांत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया के मूल निवासी प्रशांत सिंह गोरखपुर के गीता वाटिका में रहते हैं। शनिवार शाम वे हनुमान मंदिर के पास स्थित एक शोरूम में कार बाहर खड़ी कर टाइल्स देखने गए थे। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने शोरूम के अंदर आकर बताया कि किसी ने कार पर फायरिंग कर दी है।
वह बाहर आए तो कोई नहीं था। कार के पास गए तो देखा कि स्टेयरिंग के पास दो गोलियां लगी हुई हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फायरिंग की सूचना पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और एसओ रामगढ़ताल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रशांत से पूछताछ की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे पार्किंग विवाद हो सकता है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंजीनियर की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया पार्किंग विवाद की आशंका लग रही है। घटना स्थल पर पहले भी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की शिकायतें मिल चुकी हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।