{"_id":"681d151dc32eb7ce8b0bfec5","slug":"gorakhpur-news-pickup-tramples-bike-riding-young-man-and-woman-one-dead-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-928934-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: बाइक सवार युवक-युवती को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: बाइक सवार युवक-युवती को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत
विज्ञापन


Trending Videos
गोरखपुर। गीडा इलाके के बोक्टा में बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे उपनयन संस्कार का कार्ड बांटने बाइक से जा रहे युवक-युवती को पिकअप ने रौंद दिया। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठी युवती से घायल हो गई।
उधर, घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा चालक छह किमी दूर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया, इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती और चालक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पिपरौली चौकी इंचार्ज संतोष सिंह के मुताबिक, मृत युवक की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही निवासी जितेंद्र उपाध्याय के बेटे अरुण उपाध्याय उर्फ गोलू (19) के रूप में हुई। अरुण का बड़ा भाई रितेश उपाध्याय भाभा रिसर्च सेंटर मैसूर में सहायक वैज्ञानिक हैं। अरुण और रितेश का 29 मई को एक साथ उपनयन संस्कार होना था। अरुण ने एमएससी की पढ़ाई की थी। वह फर्टिलाइजर में रहकर इंटर्नशीप कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अरुण अपनी परिचित कुशीनगर के कसया की श्वेता को बाइक पर बैठाकर कार्ड बांटने गीडा क्षेत्र में जा रहा था। सुबह पांच बजे के करीब बोक्टा पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहा पिकअप चालक, बाइक में टक्कर मारते हुए अरुण और श्वेता को रौंदते हुए भाग गया। मौके पर ही अरुण की मौत हो गई। श्वेता घायल हो गई।
सीएचसी सहजनवां ले जाने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से उसे मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया। उधर, दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा चालक भीटीरावत के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
Trending Videos
उधर, घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा चालक छह किमी दूर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया, इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवती और चालक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिपरौली चौकी इंचार्ज संतोष सिंह के मुताबिक, मृत युवक की पहचान कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरपतही निवासी जितेंद्र उपाध्याय के बेटे अरुण उपाध्याय उर्फ गोलू (19) के रूप में हुई। अरुण का बड़ा भाई रितेश उपाध्याय भाभा रिसर्च सेंटर मैसूर में सहायक वैज्ञानिक हैं। अरुण और रितेश का 29 मई को एक साथ उपनयन संस्कार होना था। अरुण ने एमएससी की पढ़ाई की थी। वह फर्टिलाइजर में रहकर इंटर्नशीप कर रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अरुण अपनी परिचित कुशीनगर के कसया की श्वेता को बाइक पर बैठाकर कार्ड बांटने गीडा क्षेत्र में जा रहा था। सुबह पांच बजे के करीब बोक्टा पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहा पिकअप चालक, बाइक में टक्कर मारते हुए अरुण और श्वेता को रौंदते हुए भाग गया। मौके पर ही अरुण की मौत हो गई। श्वेता घायल हो गई।
सीएचसी सहजनवां ले जाने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से उसे मेडिकल काॅलेज भेज दिया गया। उधर, दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर भाग रहा चालक भीटीरावत के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।