{"_id":"68c5ce4a40a1ac0f5c07336d","slug":"gorakhpur-news-power-car-caught-fire-due-to-negligence-four-people-including-two-supervisors-were-chargesheeted-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1069732-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: लापरवाही से लगी थी पावर कार में आग, 2 सुपरवाइजर समेत 4 को चार्जशीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: लापरवाही से लगी थी पावर कार में आग, 2 सुपरवाइजर समेत 4 को चार्जशीट
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
सार
यांत्रिक कारखाना में 28 अगस्त 2025 की शाम को मेंटेनेंस के लिए गई पावर कार में आग लग गई थी। वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसलिए आशंका जताई गई कि इसी दौरान आग लगी होगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रेलवे के यांत्रिक कारखाने में 28 अगस्त को पॉवर कार में लगी आग की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे यांत्रिक कारखाना में मेंटेनेंस के लिए गई ट्रेन की पावर कार (बिजली आपूर्ति करने वाले कोच) में आग लगने की घटना में दो सुपरवाइजर समेत चार रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। घटना के लिए दोषी मानते हुए रेल प्रशासन ने चारों रेलकर्मियों को चार्जशीट जारी किया है।

Trending Videos
यांत्रिक कारखाना में 28 अगस्त 2025 की शाम को मेंटेनेंस के लिए गई पावर कार में आग लग गई थी। वहां वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसलिए आशंका जताई गई कि इसी दौरान आग लगी होगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पावर कार पूरी तरह से जल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जली हुई पावर कार की मरम्मत कराई जा रही है। रेल प्रशासन के पास जांच रिपोर्ट आ गई है। इसमें दो सुपरवाइजर और दो रेलकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। पावर कार के मेंटेनेंस के समय सुरक्षा और संरक्षा में भी खामियां मिलीं हैं। सभी को रेल प्रशासन ने चार्ज शीट दे दी है। अब स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कारखाना प्रबंधक डीके खरे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।