{"_id":"68c5d5ec78457e19330b02bc","slug":"gorakhpur-news-railway-gm-did-window-trailing-inspection-from-gorakhpur-to-chhapra-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1070269-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रेलवे जीएम ने गोरखपुर से छपरा तक किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रेलवे जीएम ने गोरखपुर से छपरा तक किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
विज्ञापन

विज्ञापन
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने शनिवार को गोरखपुर-छपरा के बीच रेल ट्रैक का निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले रेलवे क्राॅसिंग पर रेलकर्मियों से बातचीत की और उनसे संवाद कर संरक्षा संबंधित जानकारी ली। इसके बाद महाप्रबंधक ने देवरिया, मैरवा और छपरा स्टेशन का निरीक्षण कर साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं को बेहतर करने का निर्देश दिया।
महाप्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन,साफ-सफाई एवं रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों समेत रिले रूम का गहन निरीक्षण किया। यहां अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा और ले-आउट प्लान तथा स्टेशन परिसर में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का अवलोकन किया। सभी कार्य मानक के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने नूनखार-भटनी ब्लॉक खंड पर माइनर ब्रिज सं-125 का संरक्षा निरीक्षण किया। रास्ते में जीरादेई और मैरवा के पास रेलवे क्राॅसिंग को देखा और रेलकर्मियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग,ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों की मानक स्थिति को परखा। निरीक्षण के दौरान वाराणसी के डीआरएम आशीष जैन सहित विभिन्न विभागों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Trending Videos
महाप्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन,साफ-सफाई एवं रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों समेत रिले रूम का गहन निरीक्षण किया। यहां अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों को देखा और ले-आउट प्लान तथा स्टेशन परिसर में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का अवलोकन किया। सभी कार्य मानक के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने नूनखार-भटनी ब्लॉक खंड पर माइनर ब्रिज सं-125 का संरक्षा निरीक्षण किया। रास्ते में जीरादेई और मैरवा के पास रेलवे क्राॅसिंग को देखा और रेलकर्मियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग,ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों की मानक स्थिति को परखा। निरीक्षण के दौरान वाराणसी के डीआरएम आशीष जैन सहित विभिन्न विभागों वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन