{"_id":"68c48469e82b5513c304afdf","slug":"gorakhpur-news-urban-flood-management-municipal-bodies-praised-gorakhpur-model-gorakhpur-news-c-7-hsr1010-1068665-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अर्बन फ्लड मैनेजमेंट: नगर निकायों ने सराहा 'गोरखपुर मॉडल', सूबे के कई नगर निगम अधिकारियों ने सराहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अर्बन फ्लड मैनेजमेंट: नगर निकायों ने सराहा 'गोरखपुर मॉडल', सूबे के कई नगर निगम अधिकारियों ने सराहा
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
सार
सम्मेलन में मेरठ, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी समेत कई नगर निगमों एवं पालिकाओं से आए अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने ई-बसों से गोरखनाथ मंदिर, तकियाघाट, गोड़धोइया नाला, सुथनी स्थित वेस्ट मैनेजमेंट फेसिलिटी, इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन और चरगांवा के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

नगर निगम भवन
- फोटो : स्त्रोत- एक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ एवं नगर निगम गोरखपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित दो दिवसीय अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में शामिल अधिकारियों ने गोरखपुर नगर निगम की व्यवस्थाओं और आपदा प्रबंधन तैयारियों की सराहना करते हुए इसे अपने-अपने नगर निकायों में लागू करने की बात कही।

Trending Videos
12 सितंबर को आयोजित दूसरे बैच के सत्र का शुभारंभ मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान सभी अधिकारियों को नगर निगम गोरखपुर की ओर से विकसित अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली और आपदा प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सम्मेलन में मेरठ, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी समेत कई नगर निगमों एवं पालिकाओं से आए अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने ई-बसों से गोरखनाथ मंदिर, तकियाघाट, गोड़धोइया नाला, सुथनी स्थित वेस्ट मैनेजमेंट फेसिलिटी, इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन और चरगांवा के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में गाजियाबाद से जंगबहादुर यादव व एनके चौधरी, मुरादाबाद से अखिलेश कुमार पाल व आशुतोष कुमार, झांसी से वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आगरा से शिशिर कुमार, अलीगढ़ से अमित कुमार सिंह व दानिश हैदर नकवी, बरेली से शशिभूषण राय, सहारनपुर से सुधीर कुमार, शाहजहांपुर से एसके सिंह, फिरोजाबाद से रविंद्र प्रताप सिंह व अभिषेक प्रकाश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।