सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Urban Flood Management: Municipal bodies praised Gorakhpur model

अर्बन फ्लड मैनेजमेंट: नगर निकायों ने सराहा 'गोरखपुर मॉडल', सूबे के कई नगर निगम अधिकारियों ने सराहा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Sat, 13 Sep 2025 02:06 AM IST
विज्ञापन
सार

सम्मेलन में मेरठ, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी समेत कई नगर निगमों एवं पालिकाओं से आए अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने ई-बसों से गोरखनाथ मंदिर, तकियाघाट, गोड़धोइया नाला, सुथनी स्थित वेस्ट मैनेजमेंट फेसिलिटी, इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन और चरगांवा के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

Urban Flood Management: Municipal bodies praised Gorakhpur model
नगर निगम भवन - फोटो : स्त्रोत- एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ एवं नगर निगम गोरखपुर के संयुक्त प्रयास से आयोजित दो दिवसीय अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ। सम्मेलन में शामिल अधिकारियों ने गोरखपुर नगर निगम की व्यवस्थाओं और आपदा प्रबंधन तैयारियों की सराहना करते हुए इसे अपने-अपने नगर निकायों में लागू करने की बात कही।

loader
Trending Videos


12 सितंबर को आयोजित दूसरे बैच के सत्र का शुभारंभ मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान सभी अधिकारियों को नगर निगम गोरखपुर की ओर से विकसित अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल, उसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रणाली और आपदा प्रबंधन की तकनीकी जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सम्मेलन में मेरठ, प्रयागराज, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी समेत कई नगर निगमों एवं पालिकाओं से आए अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने ई-बसों से गोरखनाथ मंदिर, तकियाघाट, गोड़धोइया नाला, सुथनी स्थित वेस्ट मैनेजमेंट फेसिलिटी, इलाहीबाग पंपिंग स्टेशन और चरगांवा के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

कार्यक्रम में गाजियाबाद से जंगबहादुर यादव व एनके चौधरी, मुरादाबाद से अखिलेश कुमार पाल व आशुतोष कुमार, झांसी से वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आगरा से शिशिर कुमार, अलीगढ़ से अमित कुमार सिंह व दानिश हैदर नकवी, बरेली से शशिभूषण राय, सहारनपुर से सुधीर कुमार, शाहजहांपुर से एसके सिंह, फिरोजाबाद से रविंद्र प्रताप सिंह व अभिषेक प्रकाश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed