सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Gorakhpur suicide case blackmailer was threatening from Pakistan and UK numbers while staying in up itself

UP: पाकिस्तान और यूके नंबर से धमकी... व्हाट्सएप चैट और कॉल पर बात; वीडियो में दर्द बयां कर युवती ने दी जान

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 19 Aug 2025 03:05 PM IST
विज्ञापन
सार

गोरखपुर की युवती को प्रदेश में ही रहकर पाकिस्तान और यूके के नंबर से ब्लैकमेलर धमका रहा था। पुलिस के साथ साइबर और एजेंसियां भी जांच में जुटीं हैं। युवती को भेजे गए यूपीआई से बैंक डिटेल खंगाली जा रही। 

Gorakhpur suicide case blackmailer was threatening from Pakistan and UK numbers while staying in up itself
Gorakhpur suicide - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के गोला थाना इलाके की युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला युवक भारत में ही रहकर पाकिस्तान-यूके के मोबाइल नंबर के जरिये उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इसी के जरिये व्हाट्सएप चैट और कॉल पर बात करता था। ये नंबर उसने टेलीग्राम की आईडी से बिटक्वाइन और यूएसडीटी का भुगतान कर लिया था। 
loader
Trending Videos


ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी। पाकिस्तान (+92) और यूके(+44) वाले नंबर आरोपी बंद कर चुका है। उसे जिन नंबरों पर रुपये यूपीआई किए गए थे, वे भी बंद मिल रहे हैं। अब इस मामले में पुलिस के साथ साइबर और केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं। एजेंसियों के हत्थे इन नंबरों की डिटेल लग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जांच से जुड़े एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि साइबर अपराध के ऐसे अपराधियों की कार्यप्रणाली शातिराना होती है। पहले वे खुद टेलीग्राम की आईडी से जुड़ते हैं। टेलीग्राम चैनल पर आराम से डार्कवेब और विदेशी नंबरों (वर्चुअल) को आसानी से उपलब्ध कराए जाने के लिए भुगतान करते हैं। 

सूत्रों की मानें तो ठीक ऐसे ही इस युवक ने भी टेलीग्राम चैनल से पाकिस्तान और यूके का नंबर एक साथ लिया था। वर्चुअल नंबरों के लिए टेलीग्राम चैनल पर भारतीय रुपयों का लेन-देन नहीं किया जाता है।

ऐसा इसलिए कि ये भारतीय रुपये सीधे किसी न किसी भारतीय बैंक से जुड़े होते हैं और इससे भुगतान करने पर ऑनलाइन नंबर से सर्वर पर आईपी ट्रेस किया जा सकता है। बिटक्वाइन और यूएसडीटी क्वाइन डिजिटल करेंसी होती है जो ट्रेस नहीं हो सकती। 

 

चैनलों पर डार्कवेब वाले इन नंबरों की सेल भी लगाते हैं। भुगतान करने के बाद टेलीग्राम पर ही नंबर भी मिल जाता है लेकिन ऐसा काफी कम होता है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में भी टेलीग्राम से ही ये नंबर लिए गए।

आरोपी ने टेलीग्राम से ओटीपी के जरिये व्हाट्सएप कमांड हासिल की हुई है। आशंका है कि आरोपी ने बिटक्वाइन या यूएसडीटी के जरिये भुगतान करके इसे हासिल किया और फिर व्हाट्सएप चलाने लगा।

खुद बंद हो जाता है व्हाट्सएप
टेलीग्राम के ऐसे नंबर एक बार ओटीपी से सक्रिय तो हो जाते हैं, लेकिन कभी भी निष्क्रिय हो जाते हैं। ऐसे में इन नंबरों की आईपी ट्रेस कर पाना बेहद कठिन होता है। सूत्रों ने बताया कि ये नंबर अधिकतम 15 से 17 दिन या पांच दिन के भीतर भी निष्क्रिय हो जाते हैं। ऐसे में आरोपी को पहचाने जाने का भी डर नहीं रहता। 

गोला इलाके वाले मामले में भी ये नंबर अचानक से बंद हो गया था। सूत्रों ने बताया कि ओटीपी से ही पाकिस्तानी नंबर का व्हाट्सएप कुछ दिन सक्रिय था और कुछ दिन में बंद होते ही आरोपी ने यूके के नंबर का व्हाट्सएप कमांड ले लिया था।

 

बैंक डिटेल से आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस
जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि मामले में मोबाइल नंबर और इसकी आईपी से आरोपियों तक पहुंच पाना मुश्किल है। ऐसे में जिन मोबाइल नंबरों पर यूपीआई के जरिये युवती की तरफ से भुगतान किया गया, उनसे लिंक बैंक खातों को एजेंसी खंगाल रही है। 

 

हालांकि एजेंसी सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद से या जांच के दौरान इन डिटेल को बदलना नामुमकिन है। ऐसे में अगर आरोपी पहले भी ऐसे मामलों को अंजाम दे चुका है, तो ये किराए के खातों और नंबर का प्रयोग कर इन रुपये की निकासी करवाता होगा।

 

किराए पर लेते हैं बैंक के खाते
साइबर ठग और आरोपी कम उम्र के युवाओं के खाते खुलवाकर उसे किराए पर ले लते हैं। इसके बदले उन्हें कमीशन भी देते हैं। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि ऐसे खातों को खुलवाने के बाद ऑनलाइन एप में पंजीकरण करने वाले खाताधारक एप में अपना व्यवसाय एग्रीकल्चर दिखा देते हैं। इससे खाता नजर में नहीं रहता और सामान्य खाता या खेती किसानी का खाता समझा जाता है।

 

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान युवती ने दी जान
गोरखपुर के गोला थाना इलाके के एक गांव की 27 वर्षीय युवती ने बृहस्पतिवार की रात फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों के अनुसार, साइबर ठग अश्लील वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रुपये मांग कर रहे थे। युवती ने कुछ रुपये दिए भी थे। जब उसने रुपये देने बंद कर दिए तो आरोपियों ने फिर से धमकाना शुरू कर दिया। तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

अम्मा! मुझे माफ करना...मेरे नसीब में यही लिखा था
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र की युवती ने खुदकुशी से पहले मां के नाम एक वीडियो संदेश छोड़ा है। इस संदेश में उसने अपने साथ ही आपबीती का जिक्र तो किया ही है अपनी बेबसी भी बयां की है। वीडियो में युवती कहती दिख रही है-अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। 
 

मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ रहा है। अम्मा! तुम अच्छे से रहना। आपको इस बारे में नहीं बताया क्योंकि आप भी परेशान हो जातीं। मुझे माफ कर देना। आगे उसने में वीडियो में कहा-वीडियो वायरल की धमकी देने वाले दो लोगों ने मिलकर जीना मुश्किल कर दिया। मेरे नसीब में यही लिखा था। 

अम्मा! मैं बुरी तरह फंस गई हूं, अब इससे छुटकारा पाना चाहती हूं। इस मैसेज को भेजने के बाद ही युवती ने घर के एक कमरे में छत पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से कुछ वीडियो मैसेज और भी मिले हैं। 

इसमें वह जालसाजों के सामने गिड़गिड़ा रही है। फिर भी जालसाज उसे कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। ब्लैकमेल कर रुपये की डिमांड भी कर रहे हैं। वीडियो में अलग-अलग व्यक्ति युवती से बात करते दिख रहे हैं।

वे युवती को रुपये के इंतजाम करने के आधे घंटे का समय देने की बात कह रहे हैं। जबकि युवती गिड़गिड़ाते हुए और समय मांग रही है। जालसाज उसे और समय न देकर आधे घंटे में ही रुपये भेजने का दबाव बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed